Monday, October 21, 2024
Homeहरियाणाहरियाणा के अम्बाला में स्थापित होगी एनसीडीसी शाखा, पांच राज्यों की गंभीर...

हरियाणा के अम्बाला में स्थापित होगी एनसीडीसी शाखा, पांच राज्यों की गंभीर बिमारियों और आकड़ों का होगा विशलेषण

चंडीगढ़। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा. मनसुख मांडविया ने आज अम्बाला छावनी के नग्गल में स्थापित होने वाली राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) की शाखा का वर्चुअल शिलान्यास हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनिल विज एवं राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में किया।

इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि पहले हर कार्य के लिए लोगों को दिल्ली जाना पड़ता था और पहले केवल एक एम्स ही था । मगर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच के चलते आज हर प्रदेश में एम्स बना दिए गए हैं। देश में लगभग 350 मेडिकल कालेज बने हैं। इसी प्रकार से एनसीडीसी की लैब केवल दिल्ली में थी, अब देश के अनेकों प्रदेशों में आज एनसीडीसी लैब का उद्घाटन व शिलान्यास किया गया। अम्बाला छावनी के नग्गल गांव में एनसीडीसी की शाखा बनेगी और इसकी जमीन केंद्र सरकार को स्थानांतरित कर दी गई है। शाखा में सभी गंभीर बीमारियों व वायरस के टेस्ट होंगे जोकि अस्पताल या आम प्रयोगशाला में नहीं हो पाते। उन्होंने बताया कि यहां बीमारियों पर रिसर्च भी होगी और जल्द इसका निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। चार एकड़ में बन रही शाखा हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब सहित पांच राज्यों के लिए स्थापित की गई है जिसमें गंभीर बीमारियां, नए रोग, वायरस की जांच व आंकड़ों का विशेषण होगा।लगभग 14 करोड़ रूपए की लागत से शाखा बनकर तैयार होगी, जिसमें ग्राउंड फ्लोर को मिलाकर चार फ्लोर बनेगें।

अम्बाला को इसलिए चुना एनसीडीसी के लिए

अम्बाला में एनसीडीसी का निर्माण इसलिए हुआ क्योंकि यह हवाई, रेलवे जंक्शन और जीटी रोड से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है और अटल कैंसर देखभाल केंद्र, सिविल अस्पताल अंबाला छावनी और तीन मेडिकल कॉलेजों के नजदीक है, जहां से नियमित नमूने लिए जा सकते हैं। यहां इबोला वायरस रोग (2014), महामारी इन्फ्लुएंजा ए एच1एन1 (2009-10), सार्स प्रकोप जैसी नई संक्रामक बीमारियों का पता लगाने, नियंत्रित करने और रोकने में मदद करेंगी। शाखा में डायरिया, हैजा, टाइफाइड, हेपेटाइटिस ए और ई, चिकनपॉक्स और खसरा आदि जैसी हवा, पानी और खाद्य जनित बीमारियों के प्रकोप का पता लगाने, इलाज करने और रोकने का कार्य होगा।

वहीं, इससे पहले केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ0 मनसुख मांडविया ने वीसी के माध्यम से आज राष्ट्रीय रोग नियंत्रक केन्द्रों (एनसीडीसी) का उद्घाटन व शिलान्यास कर उपस्थित को अपने सम्बोधन में कहा कि इन परियोजनाओं के बनने से आने वाले समय में स्वास्थ्य सेवाएं और मजबूत होगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल मार्ग दर्शन में देश में स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ एवं मजबूत बनाने का काम किया जा रहा हैं। आयुष्मान भारत योजना के तहत जरूरतमंद लोगों को निशुल्क ईलाज की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा रही हैं। आज देश में अलग-अलग स्थानों पर दस एन एससीडीसी शाखा व अन्य संस्थानों का शिलान्यास व उद्घाटन किया गया है।

कार्यक्रम के दौरान महानिदेशक स्वास्थ्य विभाग डॉ0 आरएस पुनिया, डॉ0 जेएस पुनिया, भारत सरकार से रीजनल डॉयरेक्टर हरियाणा के साथ-साथ अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular