Sunday, November 24, 2024
Homeहरियाणाहरियाणा की मनोहर सरकार ने इन राज्यों को दी बड़ी सौगात ,...

हरियाणा की मनोहर सरकार ने इन राज्यों को दी बड़ी सौगात , दी 50 करोड़ रुपये की 12 नई परियोजनाओं को मंजूरी

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने ग्रामीण संवर्धन और शहरी जल, सीवरेज और बरसाती जल-राज्य योजना के तहत प्रदेश के 6 जिलों अर्थात गुरूग्राम, सोनीपत, रोहतक, रेवाडी, झज्जर और महेंद्रगढ़ में 50 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 12 नई परियोजनाएं लागू करने का निर्णय लिया है।

एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज यहां जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा क्रियान्वित की जाने वाली इन परियोजनाओं को प्रशासनिक मंजूरी प्रदान की।

उन्होंने बताया कि उक्त योजना के तहत गुरुग्राम जिला में 6.94 करोड़ रूपये , सोनीपत जिला में 172.30 लाख रूपये , रोहतक जिला में 179.63 लाख रूपये , रेवाड़ी जिला में 16.53 करोड़ रूपये , झज्जर जिला में 2.91 करोड़ रूपये तथा महेंद्रगढ़ जिला में 24.37 करोड़ की लागत से विभिन्न परियोजनाएं लागू की जाएँगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular