Saturday, May 18, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में सुधरेंगे बिजली के हालात, बनेंगे 10 नए फीडर, कटों पर...

रोहतक में सुधरेंगे बिजली के हालात, बनेंगे 10 नए फीडर, कटों पर लगेगी रोक

- Advertisment -
- Advertisment -

रोहतक। रोहतक वालों के लिए अच्छी खबर है। गर्मी में बिजली को लेकर न हो परेशानी इसलिए विद्युत निगम ने मजबूत प्लानिंग बनाई है। निगम ने मौजूदा फीडरों से लोड घटाने का पूरा प्लान तैयार कर लिया है। फ़िलहाल शहर में इन दिनों 234 फीडरों से बिजली सप्लाई की जा रही है। वहीं सामान्य दिनों में शहर में बिजली की मांग 50 से 55 लाख यूनिट के बीच रहती है। गर्मी में इसकी डिमांड दो गुणा तक बढ़कर 90 लाख यूनिट तक पहुंच जाती है। इससे शहर के कई इलाकों में पहले से बने 11 केवी के फीडरों पर निर्धारित 150 एम्पियर की अपेक्षा 200 और 250 एम्पियर तक का लोड पहुंच गया है। इससे इन फीडरों पर ब्रेकडाउन होने से घंटों कट लग रहे हैं।

इस समस्या का समाधान करने और गर्मी में लगने वाले कटों से निजात दिलाने के लिए विभाग ने 10 स्थानों को चिह्नित किया है। जहां 10 नए फीडर बनाए जाएंगे। गढ़ी मोहल्ला, भिवानी रोड, किला रोड, सुनारिया, जनता कॉलोनी, सेक्टर एक, सिटी नंबर 2 पावर हाउस एरिया में नए फीडर बनाने के लिए जगह चिन्हित कर ली गई है। बचे हुए फीडरों के लिए जगह चिन्हित करने का काम शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही नए फीडरों को बनाने के लिए एस्टीमेट बनाया जा रहा है। जिसमें उसकी लागत निश्चित ​की जाएगी। निगम ने मार्च माह तक सभी फीडर तैयार करके इनमें सप्लाई शुरू करने का टारगेट रखा है।

इन स्थानों पर बनाए जाएंगे नए फीडर

रोहतक बिजली निगम के एक्सईएन रामेंद्र मलिक ने कहा कि शहर में बिजली आपूर्ति बेहतर करने के लिए 10 नए फीडर बनाए जा रहे हैं। इसके लिए काम तेजी से किया जा रहा है। जिससे आने वाले गर्मी के सीजन में उपभोक्ताओं को लाभ होगा। बिजली आपूर्ति पहले से बेहतर हो जाएगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular