Friday, November 22, 2024
Homeवायरल खबरनए साल पर Red Wine पीने वाले रहे सतर्क !ताजा स्टडी से...

नए साल पर Red Wine पीने वाले रहे सतर्क !ताजा स्टडी से हुए चौंका देने वाला खुलासा

नई दिल्ली। नए साल पर Red Wine पीने वाले सतर्क रहे क्योंकि हाल -फिलहाल खतरनाक जानकारी सामने आयी है। दरअसल जल्दी ही नए साल के सेलिब्रेशन होने शुरू हो जायेंगे। ऐसे में नए साल के जश्न में खाने के साथ-साथ पीने का दौर भी जारी रहता है। लोग अक्सर एक-दूसरे के साथ जाम से जाम टकराते नजर आते हैं। ऐसे में कुछ लोग रेड वाइन को एक हेल्दी ऑप्शन मानते हुए इसे अपने जश्न का हिस्सा बनाते हैं, लेकिन अगर हम आपसे यह कहे कि रेड वाइन भी अन्य शराब की ही तरह हानिकारक होती है।

जानकारी के अनुसार लोग रेड वाइन को हेल्दी ड्रिंक के रूप में देखते आ रहे हैं। साथ ही ऐसा भी माना जाता रहा है कि यह दिल के लिए हानिकारक नहीं होती है। हालांकि, हाल ही में सामने आई एक ताजा स्टडी में यह बात गलत साबित हुआ है। नई शोध में यह पाया गया कि रेड वाइन भी अन्य अल्कोहल जितनी ही हानिकारक होती है। सामने आया कि अन्य शराबों की ही तरह रेड वाइन से होने वाले खतरों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। इसके सेवन से लिवर समेत शरीर के अन्य अंगों पर भी प्रभाव पड़ता है। स्टडी में कहा गया कि रेड वाइन सहित अन्य शराब पीने से लिवर पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है, जिससे फैटी लिवर डिजीज, सूजन और दूसरे गंभीर मामले जैसे सिरोसिस आदि हो सकते हैं।

दिल के लिए कैसे हानिकारक रेड वाइन
रेड वाइन के दिल पर हानिकारक प्रभावों के बारे में स्टडी में बताया गया कि यह दिल के पास मौजूद ब्लड वेसल्स के रिसेप्टर्स को प्रभावित करती है, जो ब्लड प्रेशर को बनाए रखने में मदद करते हैं। इस तरह रेड वाइन हाई ब्लड प्रेशर का कारण बन सकती है, जिससे दिल की धड़कन भी बढ़ सकती है।

इतना ही नहीं अगर किसी व्यक्ति को अंडरलाइंग कार्डियोमायोपैथी है, जिसमें दिल मोटा हो जाता है, तो शराब की थोड़ी सी मात्रा भी आपको नुकसान पहुंचा सकती है। शराब कोर्टिसोल जैसे स्ट्रेस हार्मोन को बढ़ाती है, जो दिल की धड़कन और ब्लड प्रेशर दोनों को बढ़ा सकता है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular