Sunday, November 24, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक वालों को नए साल में होंगे राम लला के दर्शन, अयोध्या...

रोहतक वालों को नए साल में होंगे राम लला के दर्शन, अयोध्या के लिए ट्रेन को मिली मंजूरी, जाने क्या रहेगा समय

अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले एक्सप्रेस ट्र्रेन की सौगात मिलने से राम भक्तों में खुशी की लहर दौर गयी है। लोगों ने इसके लिए रेल मंत्री और सांसद को धन्यवाद दिया है।

रोहतक। रोहतक वालों को नए साल का तोहफा रेलवे ने पहले ही दे दिया है। राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले रोहतक वासियो को अयोध्या तक डायरेक्ट ट्रेन मिल गई है। इसके लिए रेल मंत्रालय इसके बारे में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। स्वयं सांसद अरविंद शर्मा ने इसकी जानकारी दी। नये साल में रेल मंत्रालय ने रोहतक के राम भक्तों की चिर प्रतीक्षित मांग पूरी कर दी है। रेल मंत्रालय ने एक्सप्रेस ट्रेन की मंजूरी दे दी है।

सांसद डॉ अरविंद शर्मा को ट्रेन की मंजूरी देते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

रेल मंत्रालय का नए साल पर तोहफा

रेल मंत्रालय ने रोहतक के बीजेपी सांसद अरविंद शर्मा की मांग पर रोहतक से अयोध्या रेलव रुट पर एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। बीजेपी सांसद ने इसके लिए रेल मंत्रालय को धन्यवाद दिया है। बता दें कि यह निर्णय रोहतक लोकसभा क्षेत्र के सांसद अरविंद शर्मा की मांग पर लिया गया है। सांसद अरविंद शर्मा ने अक्टूबर माह मे रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात की थी और रेल मंत्री से मांग की थी कि रोहतक को अयोध्या से जोड़ा जाए। रेल मंत्रालय ने सांसद की मांग पर को गंभीरता से लिया और रोहतक से अयोध्या तक ट्रेन चलाने की मंजूरी दे दी। आयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा से पहले ट्रेन चलाने के निर्णय पर लोगों ने सांसद व रेलमंत्री का आभार जताया है।

राम भक्तों में खुशी की लहर

अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले एक्सप्रेस ट्र्रेन की सौगात मिलने से राम भक्तों में खुशी की लहर दौर गयी है। लोगों ने इसके लिए रेल मंत्री और सांसद को धन्यवाद दिया है। राम भक्तों ने सांसद के प्रति अपना आभार जताया है। इसके अलावा सांसद ने रेल मंत्री से अन्य रेलवे प्रोजेक्टों को लेकर भी चर्चा की। आयोध्या तक ट्रेन मंजूरी को लेकर सांसद ने रेलमंत्री व मुख्यमंत्री का आभार जताया। बता दें कि इससे पहले ही सांसद ने खाटू श्याम तक ट्रेन चलाने की मांग रखी थी, जिसे मंत्रालय ने मंजूर किया और अब रोहतक से सीधे रिंगस तक ट्रेन चल रही है। उसी दौरान सांसद ने रोहतक के लोगों को आश्वासन दिया था कि रामलला के दर्शनों को लेकर रोहतक को आयोध्या से जुड़वाने का हर संभव प्रयास करेंगे।

यह रहेगा ट्रेन का समय

सूत्रों के अनुसार रोहतक से अयोध्या रूट पर ट्रेन सप्ताह में 4 दिन चलेगी। यह शाम को 7:22 पर रवाना होगी और सुबह 10 बजे तक आयोध्या पहुंचेगी। रोहतक सांसद अरविंद शर्मा ने रोहतक अयोध्या रेलवे रूट पर एक्सप्रेस ट्रेन की मंजूरी देने पर रेल मंत्री को धन्यवाद दिया है। सांसद ने कहा कि लोगों की मांग के अनुसार बीजेपी काम करती है। सांसद ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि रेल मंत्री ने उनकी बात मानी और रोहतक से सीधे अयोध्या के लिए ट्रेन को मंजूरी दे दी। इसके कारण रोहतक निवासियों को राम लला के दर्शन में आसानी होगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular