Monday, November 25, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में कोहरे का कहर, प्राइवेट बस और यूनिवर्सिटी की मिनी बस...

रोहतक में कोहरे का कहर, प्राइवेट बस और यूनिवर्सिटी की मिनी बस टकराई, 14 घायल, PGI रेफर

आईएमटी पुलिस थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि उन्हें डायल 112 से सूचना मिली थी कि बुधवार सुबह के समय सोनीपत रोड पर गांव कंसला के पास प्राइवेट बस व सोनीपत यूनिवर्सिटी की बस की टक्कर हो गई।

रोहतक। रोहतक में कोहरे की वजह से सड़क हादसा हो गया। रोहतक से सोनीपत जा रही निजी बस तथा एक यूनिवर्सिटी की प्राइवेट बस टकरा गई। हादसे में 14 लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया है। इन दोनों बसों में एक प्राइवेट बस थी और दूसरी सोनीपत यूनिवर्सिटी की। हादसा बुधवार सुबह उस समय हुआ जब धुंध अधिक होने की वजह से दृश्यता काफी कम थी।

जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह सोनीपत की निजी विवि की बस छात्रों को लेने के लिए खरखौदा से रोहतक की तरफ आ रही थी। जबकि रोहतक से प्राइवेट बस सोनीपत की तरफ जा रही थी। कंसाला के नजदीक पेट्रोल पंप के सामने घने कोहरे की वजह से दोनों बसों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर से बसों का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। सवारियों में किसी के मुंह तो किसी के सिर पर चोट आई।

लोगों की उसी समय ग्रामीणों ने मदद की। उन्होंने तुरत 112 पर सूचना दी तथा लोगों को बाहर निकाल कर प्राथमिक उपचार दिया। इसके बाद आईएमटी पुलिस मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस बुला कर 14 घायलों को उपचार के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया है। इन दोनों बसों में एक रोहतक बस स्टैंड से यात्रियों को सोनीपत लेकर जा रही प्राइवेट बस थी और दूसरी सोनीपत यूनिवर्सिटी की मिनी बस थी।

दोनों बसों की टक्कर में करीब 43 वर्षीय अशोक, 60 वर्षीय दिलबाग, 34 वर्षीय प्रदीप, 41 वर्षीय बबीता, 20 वर्षीय विकास, 19 वर्षीय प्रियांशु, 14 वर्षीय हिमांशु, 66 वर्षीय देव सिंह, 28 वर्षीय अन्नु, 27 वर्षीय सोनम, 20 वर्षीय मुस्कान, 27 वर्षीय नसीब, 34 वर्षीय संतोष व 50 वर्षीय प्रताप घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया है।

आईएमटी पुलिस थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि बुधवार सुबह करीब नौ बजे डायल 112 से सूचना मिली थी कि सोनीपत रोड पर गांव कंसला के पास प्राइवेट बस व सोनीपत यूनिवर्सिटी की बस की टक्कर हो गई। जिसकी सूचना पर जांच अधिकारी को मौके पर भेजा गया। सुबह के समय धुंध भी अधिक थी। अनुमान लगाया जा रहा है कि हादसा धुंध के कारण हुआ है। धुंध अधिक होने के कारण दृश्यता भी कम थी। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular