Sunday, November 24, 2024
Homeशिक्षाCBSE बोर्ड ने जारी की 10वीं, 12वीं परीक्षा की डेटशीट, तारीख, टाइमिंग...

CBSE बोर्ड ने जारी की 10वीं, 12वीं परीक्षा की डेटशीट, तारीख, टाइमिंग पर जानें क्या है लेटेस्ट अपडेट

एक-एक करके कई स्टेट बोर्ड ने 2024 की बोर्ड परीक्षा डेटशीट जारी कर दी है। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने ICSE और ISC बोर्ड परीक्षा 2024 की डेटशीट जारी की है।

नई दिल्ली। CBSE बोर्ड ने 10वीं, 12वीं परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। कक्षा 10th (हाईस्कूल) और कक्षा 12th (इंटरमीडियट) की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो रही हैं। कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 2 अप्रैल तक चलेंगी। वहीं, 10वीं की परीक्षाएं 13 मार्च को खत्म हो जाएंगी। एक-एक करके कई स्टेट बोर्ड ने 2024 की बोर्ड परीक्षा डेटशीट जारी कर दी है। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने ICSE और ISC बोर्ड परीक्षा 2024 की डेटशीट जारी की है। इसके बाद स्टूडेंट्स को CBSE बोर्ड ने 10वीं, 12वीं परीक्षा की डेटशीट का इंतजार था जिसे जारी कर दिया गया है।

सीबीएसई अधिकारियों ने कहा कि विद्यार्थियों की सुविधा के लिए दो विषयों की परीक्षाओं के बीच में तैयारी के लिए पर्याप्त समय दिया गया है। वहीं, परीक्षाओं की डेटशीट तैयार करते समय प्रतियोगी परीक्षाओं का भी विशेष ध्यान रखा गया है। एक परीक्षा सुबह साढ़े 10 बजे से 01:30 बजे तक हुआ करेगी और दूसरी परीक्षा सुबह साढ़े 10 बजे से साढ़े 12 बजे तक हुआ करेगी।

परीक्षा डेट डेढ़ महीने पहले

सीबीएसई के पिछले रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक वह बोर्ड परीक्षा के शुरू होने से लगभग एक-डेढ़ महीने पहले बोर्ड परीक्षा का टाइमटेबल जारी करता रहा है।साल 2023 में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हुई थी। सीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 21 मार्च 2023 तक हुई थी। वहीं सीबीएसई कक्षा 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 5 अप्रैल 2023 तक चली थी. परीक्षा सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक हुई थी।

CBSE Board Exam 2024: सिर्फ 5 स्टेप्स में डेटशीट कैसे डाउनलोड करें?

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 की डेटशीट जारी होते ही सिर्फ 5 स्टेप्स में डाउनलोड की जा सकती है। इसके लिए नीचे लिखे स्टेप्स फॉलो करना जरूरी है-

1- सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 डेटशीट डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in या cbse.nic.in पर जाना होगा।

2- इसके बाद latest@CBSE section पर क्लिक करना होगा।

3- फिर सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं डेटशीट पर लेटेस्ट अपडेट लिंक पर क्लिक करना होगा।

4- इसके बाद अपनी क्लास के लिंक पर क्लिक करना होगा।

5- फिर बोर्ड परीक्षा डेटशीट पीडीएफ लिंक पर क्लिक करके उसे डाउनलोड करना होगा।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular