Sunday, May 19, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में खाद्य सुरक्षा विभाग ने सप्लीमेंट की दुकानों पर मारा छापा,...

रोहतक में खाद्य सुरक्षा विभाग ने सप्लीमेंट की दुकानों पर मारा छापा, कई प्रोडक्ट्स के भरे सैंपल

- Advertisment -

युवकों को नसीहत दी कि जो लोग सप्लीमेंट का प्रयोग करते हैं वह खरीदते वक्त अच्छी कंपनी के उत्पाद खरीदें। युवा उत्पाद की गुणवत्ता का भी ध्यान रखें क्योंकि जो निचले दर्जे के उत्पाद होते हैं उनमें स्टेरॉयड की ज्यादा मात्रा पाई जाती है।

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक के खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा आज भरत नगर और तिकोना पार्क स्थित सप्लीमेंट की दुकानों पर छापे मारे। इस दौरान टीम ने कई प्रोडक्ट्स के सैंपल भरे हैं। दो दुकानें बिना लाइसेंस के चल रही थी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ पवन चहल ने बताया कि विभाग को सूचना मिल रही थी कि शहर में बिकने वाले सप्लीमेंट मैं गुणवत्ता की कमी है। इसके साथ ही यह भी बताया जा रहा था कि कई उत्पाद लोकल कंपनियों के बेचे जा रहे हैं।

इसी को लेकर आज रोहतक में कई दुकानो पर रेड की गई है और उनमें से मल्टी विटामिन, वे पाउडर आदि के सैंपल भरे गए हैं। इनको जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा और इनकी रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने युवकों को नसीहत दी कि जो लोग सप्लीमेंट का प्रयोग करते हैं वह खरीदते वक्त अच्छी कंपनी के उत्पाद खरीदें। युवा उत्पाद की गुणवत्ता का भी ध्यान रखें क्योंकि जो निचले दर्जे के उत्पाद होते हैं उनमें स्टेरॉयड की ज्यादा मात्रा पाई जाती है।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ पवन चहल

वहीं सप्लीमेंट में ग्लूकोस, शुगर और हेवी मेटल की मात्रा ज्यादा पाई जाती है जो सीधे उत्पाद का प्रयोग करने वाले की इम्युनिटी सिस्टम पर प्रभाव डालता है। जिससे उस व्यक्ति के बीमार होने की ज्यादा संभावनाएं बढ़ जाती है। डॉ पवन चहल ने बताया कि आज शहर में तीन दुकानों पर छापे मारे गए। जिनमें दो दुकान ऐसी थी जिनके पास लाइसेंस नहीं था। डॉक्टर पवन ने कहा कि इन दुकानों पर विभाग के नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। सैम्पल को लेबोरट्री में भेज दिया गया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular