रोहतक। रोहतक में गुरुवार को तीन जगह शव मिलने से दिनभर पुलिस भागदौड़ करती दिखी। लाढ़ोत रोड आउटर बाईपास पर जहां तीन दिन से लापता निजी स्कूल के बस चालक का शव मिला। हिसार रोड पर पानीपत के गांव बांध के बुजुर्ग का शव लहूलुहान हालत में बरामद हुआ। दोनों की हत्या की आशंका जताई जा रही है। तीसरा शव बलियाना गांव में जोहड़ पर मिला, बुजुर्ग शादी समारोह में आया था।
चमारिया रोड पर मिला अशोक का शव
पुलिस के मुताबिक रैनकपुरा निवासी सुरेंद्र ने बताया कि उसका 38 वर्षीय बेटा अशोक कच्चा चमारिया रोड स्थित निजी स्कूल की बस चलाता था। चार दिसंबर को सुबह साढ़े आठ बजे ड्यूटी पर गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा। इसी बीच अभिषेक नाम के युवक का फोन आया, बोला आउटर बाईपास पर एक बाइक पड़ी है। परिजन मौके पर पहुंचे, लेकिन अशोक का सुराग नहीं लग सका। सिटी थाना पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर वीरवार को दोबारा आउटर बाईपास पर अशोक को तलाश किया। थोड़ी दूरी पर अशोक का शव मिला।
पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में तलाशी ली तो जेब से 40 हजार रुपये की नकदी, मोबाइल फोन, टूटा हेलमेट मिला। अब सवाल उठता है कि अगर अशोक सड़क हादसे का शिकार हुआ तो उसका शव बाइक से दूर कैसे मिला। अगर लूटपाट के इरादे से किसी ने हत्या की है तो उसकी जेब में नकदी, मोबाइल फोन मिला, लेकिन बंद था। थाना प्रभारी बिजेंद्र का कहना है कि अब पोस्टमार्टम के बाद ही पता लग सकेगा कि बस चालक की मौत कैसे हुई।
बुजुर्ग का शव मुरादपुर टेकना मोड़ पर मिला
दूसरे मामले में बहुअकबरपुर थाना पुलिस को सूचना मिली कि हिसार रोड पर भाली गांव से आगे मुरादपुर टेकना मोड़ के पास एक 60 वर्षीय बुजुर्ग का शव पड़ा है। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की। शरीर पर चोट के निशान थे और पेट में तेजधार हथियार से वार किये गए थे। शव देख कर साफ़ पता चल रहा था कि किसी ने हत्या करके फेंका है। कल शाम तक शव की शिनाख्त नहीं हुई थी। लेकिन रात को मृतक की शिनाख्त पानीपत जिले के गांव बांध निवासी जयपाल के तौर पर हुई। परिजनों ने पुलिस को बताया कि अक्सर जयपाल रिश्तेदारी में जाता रहता था। अब उसकी मौत कैसे हुई, यह पोस्टमार्टम के बाद ही पता लग सकेगा। थाना प्रभारी महेश का कहना है कि बुजुर्ग की मौत हत्या है या हादसा, यह रिपोर्ट आने के बाद ही पता लग सकेगा।
शादी में आये अधेड़ का जोहड़ में मिला शव
सांपला क्षेत्र के बलियाना गांव में एक अधेड़ की तालाब में गिरने से मौत हो गई। व्यक्ति तालाब में कैसे गिरा, इसको लेकर गांव में तरह की चर्चाएं हैं। पुलिस मामले जांच कर वास्तवित स्थिति का पता लगा रही है। बलियाना गांव में महेंद्र गुरुवार को गांव के बाहर बने तालाब के किनारे गया था। इसी दौरान वह तालाब में गिर गया। व्यक्ति के तालाब में गिरने की जानकारी मिलते ही उसके परिजनों के साथ आसपास के लोग एकत्रित हो गए। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को तालाब से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वहीं दूसरी ओर, आईएमटी थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि सुबह सूचना मिली कि बलियाना गांव में जोहड़ के पास 50 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो मृतक की शिनाख्त बलियाना निवासी महेंद्र सिंह के तौर पर हुई। पुलिस के मुताबिक जांच में पता चला है कि महेंद्र सिंह सीसरखास गांव में बेटी के पास रहता था। गांव में परिवार के अंदर शादी के चलते आया हुआ था। तबीयत बिगड़ने से मौत हुई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मौत को सामान्य मौत मानकर कार्रवाई की गई है।