Saturday, November 23, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में सम्मोहन गैंग सक्रिय, एक ही दिन में तीन महिलाओं से...

रोहतक में सम्मोहन गैंग सक्रिय, एक ही दिन में तीन महिलाओं से की लूट

महिला घर पहुंची और बदहवास हालत में थी। घर पर महिला की पोती ने कहा कि उसके हाथ में सोने की अंगूठी और कड़े नहीं हैं। इसके बाद महिला ने अपने बेटे के साथ जाकर मामला दर्ज करवाया।

रोहतक। रोहतक में एक बार फिर सम्मोहन गैंग सक्रिय हो गया है और महिलाओं को निशाना बना रहा है। कल एक ही दिन मेंबदमाशों ने तीन जगह लूट की वारदात को अंजाम दिया। तीनों से मामले में पहले महिलाओं को सम्मोहित किया गया और दो महिलाओं के गहने लूट लिए तो वही एक सरकारों स्कूल की प्रिंसिपल से स्कूल अकाउंट के चेक पर हस्ताक्षर करवा लिए। बदमाश ने बैंक खाते के चेक पर साइन करवा लिए और 4 लाख 15 हजार 328 रुपए ठगने का प्रयास किया, लेकिन समय रहते प्रिंसिपल सचेत हो गई और बैंक खाते को फ्रीज करवा दिया।

बुजुर्ग महिला को सम्मोहित कर उतारे गहने

पहला मामला जनता कलोनी का है जहां किराने का सामान लेने गई बुजुर्ग महिला को सम्मोहित कर दो बदमाशों ने उसके सोने के गहने उतार लिए। घर जाने के बाद महिला को पता चला कि दोनों युवकों ने उसके कड़े और अँगूठिया उतार ली हैं। महिला ने शिवाजी कलोनी थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस को दी शिकायत में जनता कालोनी निवासी महिला राजबाला ने बताया कि वह सब्जी और किराने का सामान लेने के लिए शिवाजी कालोनी बाजार के चौक पर गई थी।

किराये के पैसे मांग कर दिया वारदात को अंजाम

महिला ने बताया कि वहां उसे एक युवक मिला जिसने बहादुरगढ़ जाने के लिए 100 रुपये मांगे और कहा कि उसके पास किराया नहीं है। तभी एक दूसरा युवक आया और बोला कि मैं स्थानीय निवासी हूँ और मैंने भी इसे किराये के लिए पैसे दिए हैं। महिला ने कहा कि इसके बाद उसे नही पता कि उसके साथ क्या हुआ। उसके बाद महिला ने किरयाने की दुकान से सामान लिया और सब्जी की दुकान से सब्जी ली सब्जी वाला सारा सामान घर देकर आया। जब महिला घर पहुंची और बदहवास हालत में थी। घर पर महिला की पोती ने कहा कि उसके हाथ में सोने की अंगूठी और कड़े नहीं हैं। इसके बाद महिला ने अपने बेटे के साथ जाकर मामला दर्ज करवाया।

पालिका बाजार में महिला को सम्मोहित कर लूट

दूसरा मामला प्रताप महोल्ला निवासी पिंकी ने दर्ज करवाया है। महिला ने कहा कि वह दोपहर को पलिका बाजार से गुजर रही थी। तभी दो युवक आये और उन्होंने एक काला कपडे की गांठ दी और कहा कि उसमे पैसे हैं। उनका भाई नरुला में दाखिल है और टेस्ट के लिए उनको पैसे जमा करवाने हैं। उन्होंने महिला को कहा कि आप ये पैसे पकड़ो अगर पीछे से कोई मांगे तो जमा करवा देना। हम और पैसे लेकर आ रहे हैं। महिला दोनों युवकों के इंतजार में खड़ी रही लेकिन वे वापिस नहीं आये। महिला की जब चेतना लौटी तो उसने देखा कि उसके कानों में सोने की बाली व गले से सोने का लोकेट गायब थे। पिंकी का कहना है कि उसे नहीं पता किस समय युवकों ने उसके गहने उतार लिए। आर्यनगर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।

सम्मोहित कर प्रिंसिपल से खाली चेक पर करवाए साइन

रोहतक के गांव जसिया के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल की प्रिंसिपल को सम्मोहित करके ठगने के प्रयास का मामला सामने आया है। प्रिंसिपल डॉ. सोमवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया क वह 12 जुलाई को उनके ऑफिस में एक व्यक्ति आया। जिसे डीएससी से स्कूलों में सामान जैसे ब्लैक बोर्ड, कुर्सी, मेज, लेक्चर स्टैंड, नोटिस बोर्ड आदि देने की अनुमति मिली हुई थी। उसने अपना नाम राजीव बताया। उसने बताया कि पूर्व प्रिंसिपल ने सामान का ऑर्डर दिया था, वह पैर में फ्रैक्चर होने के कारण नहीं दे पाया।

अगले दिन डॉ. सोमवती स्कूल पहुंची तो दो वर्कर आए हुए थे। प्रिंसिपल ने राजीव की मौजूदगी में पासबुक व चेक बुक मंगवाई। तभी प्राइमरी स्कूल के इंचार्ज का फोन आ गया और उन्हें जाना पड़ गया। जब वह वापस आई तो वहां ऑफिस में राजीव अकेला ही बैठा था। उसने 7 चेक भर रखे थे। जब वह अपनी कुर्सी पर बैठी तो राजीव ने अपनी सूटकेस खोल दी, जिसके कारण उसके सिर में दर्द शुरू हो गया और खुद की वैचारिक शक्ति कमजोर हो गई। इसके बाद राजीव ने खाली चेक पर हस्ताक्षर करवाए और सूटकेस बंद कर चला गया।

4.15 लाख रुपए खाते से निकालने का प्रयास

प्रिंसिपल डॉ. सोमवती ने कहा कि इसके बाद अपने रिकॉर्ड में चेक की जांच की तो पाया कि उसके 2 चेक कम हैं। उस समय राजीव ने चेक लेने की हामी भरी, लेकिन बाद में चेक वापस नहीं दिए। उसने धोखाधड़ी से चेक चुरा लिए। वहीं मोहर भी मेज पर ही रखी मिली। सुरक्षा के मद्देनजर स्कूल कर्मचारी को बैंक भेजकर अकाउंट को फ्रीज कर वा दिया। इसके बाद आरोपी राजीव ने चेक से छेड़छाड़ करके 4 लाख 15 हजार 328 रुपए की रकम भरकर उसे पानीपत बैंक में जमा करवाया।

खाता फ्रीज होने के कारण भुगतान नहीं हुआ। वहीं गांव के सरपंच के माध्यम से भी राजीव से संपर्क किया, लेकिन उसने चेक वापस नहीं लौटाए। 1 अगस्त को राजीव ने अपने वकील के माध्यम से स्कूल व प्रिंसिपल को नोटिस भेजा। जिसके बाद प्रिंसिपल ने मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। सदर थाना पुलिस ने देर रात मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular