हरियाणा में रविवार को ग्रुड डी की CET एग्जाम का समापन हुआ। कुरुक्षेत्र के सुगनी देवी आर्य कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते हुए पकड़े गए। आरोपी को पुलिस ने रविवार को अदालत में पेश किया।
चौशाला जिला कैथल के निवासी आरोपी विकास को कोर्ट के आदेश से दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। आरोपी ने कुबूल किया है कि वो पुरुषोत्तम के नाम पर उसका पेपर दे रहा था। इसको लेकर पैसों का सौदा हुआ था। पुलिस अब पुरुषोत्तम के साथ-साथ सौदा करने वाले की तलाश में जुटी हुई है।
एग्जाम हॉल 6021 के रुम नंबर पांच से विकास को परीक्षा देने के दौरान पकड़ा गया। जांच करने पर विकास की फोटो का मिलान नहीं हुआ था। आरोपी ने कहा कि ये उसकी पुरानी फोटो है लेकिन पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया वह अपने मित्र पुरुषोत्तम के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर विकास को गिरफ्तार कर लिया था। इस परीक्षा को लेकर 3 लाख रुपए का सौदा हुआ था। सौदा पूरा होने के बाद ही विकास परीक्षा देने के लिए आया था। विकास के एक जानकार ने ये सौदा कराया था।
ये भी पढ़ें- हरियाणा में लागू हुई राष्ट्रीय शिक्षा नीति, देश भर से ट्रांसफर होकर आ सकेंगे शिक्षक
वहीं कैथल में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने के आरोप में पुलिस ने तीन लड़कियों को गिरफ्तार किया है। बायोमेट्रिक मिलान करने वाली एजेंसी ने दोनों युवतियों की गड़बड़ी को पकड़ा। दोनों में से एक आरोपी युवती कुरुक्षेत्र पुलिस में कार्यरत है। पुलिस ने हवलदार कविता और पूजा के स्थान पर परीक्षा देने वाली युवती को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है। पुलिस ने आरोपी लड़कियों को रिमांड पर ले लिया है और इस संबंध में पूछताछ जारी है।