Saturday, November 16, 2024
Homeदेशछठ के मौके पर सस्ते में फ्लाइट से पहुंचे घर, परिवार वाले...

छठ के मौके पर सस्ते में फ्लाइट से पहुंचे घर, परिवार वाले भी देखते रह जायेंगे

 Cheap Flight Ticket : अभी नवरात्रि चल रही है। दिवाली और महापर्व छठ में भी कुछ दिन ही बाकी रह गए हैं। ऐसे में अपने-अपने घर जाने वालों के लिए लोगों की हौड़ लगी रहती है। जल्दी ट्रेन और फ्लाइट्स की टिकट भी नहीं मिलती है। लेकिन आज हम आपको कुछ तरीके बताने जा रहे हैं जिससे आप सस्ते में फ्लाइट टिकट बुक कर पायेंगे। जब आप फ्लाइट से घर जायेंगे तो घर परिवार वाले भी कहेंगे कि बाबू हमारा फ्लाइट से आया है।

यदि आप भी सस्ती फ्लाइट की टिकट चाहते हैं तो इनकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल कीजिए। इनकॉग्निटो मोड में आपकी ब्राउज़िंग हिस्ट्री, कुकीज, और दूसरा डेटा सेव नहीं होता है।  इससे जब आप एक वेबसाइट पर फ्लाइट के लिए सर्च करेगें  तो वह आपकी खोज के आधार पर आपकी कीमत नहीं बढ़ायेगी।

also read: अब गूगल मैप से बुक कर पायेंगे मेट्रो का टिकट

इनकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल कर रहे हैं तो कुकीज को क्लियर कर दें। यह आपके प्रेफरेंस और हिस्ट्री को सेव करता है और ट्रैवल कंपनियां इसका इस्तेमाल करके कीमत को बढ़ा देती हैं। ऐसे में समझदारी है कि कुकीज को डिलीट कर दें।

साथ ही सस्ते फ्लाइट टिकट के लिए किसी एक वेबसाइट से बुक करने की जगह अलग-अलग वेबसाइट और सर्च इंजन से तुलना करें। ऐसा करने से आपको यह पता चल जाएगा कि कौन सी वेबसाइट सबसे सस्ता टिकट दे रही है।

फेस्टिव सीजन में कौन सी एयरलाइन्स कितना ऑफर दे रही है ये जानकारी के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को फॉलो करते रहें। जितनी जल्दी हो सके टिकट को बुक कर लें क्योंकि जैसे-जैसे त्योहार की तारीखें नजदीक आती है टिकट की कीमत बढ़ जाती है।

 

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular