Saturday, May 18, 2024
Homeटेक्नोलॉजीअब गूगल मैप से बुक कर पायेंगे मेट्रो का टिकट

अब गूगल मैप से बुक कर पायेंगे मेट्रो का टिकट

- Advertisment -
- Advertisment -

Metro Ticket: अब गूगल मैप के जरिए देश के सभी प्रमुख शहरों में आप मेट्रो ट्रेन का टिकट बुक कर पायेंगे। ऐसे में अब आपको अपने फोन में 2 ऐप रखने की जरुरत नहीं है। इसके गूगल ने  ONDC के साथ साझेदारी की है। हाल ही में  गूगल फॉर इंडिया इवेंट में कंपनी ने कहा कि कंपनी ने ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) के साथ साझेदारी की है और जल्द इसके परिणामस्वरूप यूजर्स मैप्स ऐप के माध्यम से मेट्रो टिकट बुक कर पायेंगे।

देश के सभी मेट्रो शहरों में होगी शुरुआत 

गूगल क्लाउड इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर बिक्रम सिंह बेदी ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि ये अनुभव, जो आने वाले कुछ महीनों में देश के मेट्रो शहरों में शुरू किया जाएगा, ONDC के भीतर एकीकृत बायर ऐप्स के माध्यम से उपलब्ध होगा। इस साल की शुरुआत में गूगल ने ONDC के साथ साझेदारी कर एक प्रोग्राम उन सेलर्स के लिए शुरू किया था जो ओपन नेटवर्क के माध्यम से ऑनलाइन आ रहे हैं। अब कंपनी की साझेदारी को और मजबूत करते हुए मेट्रो टिकट की सुविधा लोगों को ऐप में देने वाली है।

इस नंबर के जरिए भी बुक कर सकते हैं मेट्रो टिकट 

आप आप दिल्ली मेट्रो के टिकट को वॉट्सऐप नंबर के जरिए भी बुक सकते हैं। दिल्ली मेट्रो टिकट बुक करने के लिए आपको 9650855800 नंबर पर HI लिखकर भेजना होगा। आप एक वक्त पर केवल 6 मेट्रो टिकट वॉट्सऐप के माध्यम से बुक कर सकते हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि सुबह 6 बजे से रात 9 बजे के बीच इस नंबर के जरिए टिकट बुक कर पायेंगे। जबकि एयरपोर्ट लाइन के लिए आप सुबह 4 बजे से 11 बजे के बीच टिकट बुक कर सकते हैं। DMRC ने ये सुविधा 228 मेट्रो स्टेशन के लिए शुरू की है।

ये भी पढ़ें- मांगलिक कार्यों के लिए बेहद शुभ है दशहरा का दिन, लेकिन इस दिन नहीं करें ये काम

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular