वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत वाणिज्य विभाग में नौकरी का सुनहरा मौका निकला है। इसके अंतर्गत यंग प्रोफेशनल्स, एसोसिएट्स, कंसल्टेंट्स और सीनियर कंसल्टेंट्स के पदों के ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। देश भर कुल 67 पदों पर भर्ती निकली है।
नोटिफिकेशन में दिए गए शैक्षणिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। 67 पदों में कंसल्टेंट के लिए 20 पद, यंग प्रोफेशनल के लिए 20 पद, सीनियर कंसल्टेंट के लिए 14 पद और एसोसिएट के लिए 12 पद हैं।
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय शैक्षिक योग्यता 2023
नोटिफिकेशन के मुताबिक, यंग प्रोफेशनल, असोसिएट्स, कंसल्टेंट्स और सीनियर कंसल्टेंट की नियुक्ति के नियम और शर्तें सगाई के दिशानिर्देशों के अनुसार होंगी.
संविदा पर यंग प्रोफेशनल/ एसोसिएट्स/ सलाहकारों/ सीनियर सलाहकारों की नियुक्ति
वाणिज्य विभाग में उपलब्ध दिशानिर्देशों के आधार पर
वाणिज्य वेबसाइट के अंतर्गत What’s New के तहत.
आपको सलाह दी जाती है कि पदों की शैक्षणिक योग्यता की डिटेल के लिए नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
आयु सीमा
यंग प्रोफेशनल – 35 साल
सहयोगी – 45 साल
सलाहकार – 50 साल
सीनियर कंसल्टेंट – 65 साल
जानें क्या है वेतनमान
यंग प्रोफेशनल – 60,000
सहयोगी – 80,000 – 1,45,000
सलाहकार – 1,45,000 – 2,65,000
सीनियर कंसल्टेंट – 2,65,000 – 3,30,000
ये भी पढ़ें- सोने की कीमत में आयी भारी गिरावट