Friday, November 22, 2024
Homeहरियाणारोहतकजीडी गोयंका इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी का पर्व

जीडी गोयंका इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी का पर्व

स्कूल के रॉक बैंड ने अति उत्तम प्रस्तुति देकर वहां उपस्थित सभी दर्शकों का मनोरंजन किया। कृष्ण लीलाओं से सुसज्जित नाट्य प्रस्तुति एवं नृत्य ने सभी का मन मोह लिया। बच्चों ने राधा-कृष्ण और गोपी ग्वाल-बाल बनकर श्रीकृष्ण लीलाओं को साकार कर दिया।

रोहतक। जीडी गोयंका इंटरनेशनल स्कूल के सीनियर वर्ग में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया। स्कूल के छात्र राधा कृष्ण की वेशभूषा में पहुंचे। स्कूल प्रबंधन द्वारा श्री कृष्ण की पूजा अर्चना की और विद्यार्थियों को भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं से अवगत करवाया। इस दौरान श्री कृष्ण- राधा रानी की वेशभूषा में पहुंचे छात्र ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव को धूमधाम से मनाया।

कार्यक्रम में स्कूल के छात्रों एवं सभी टीचर्स ने शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के निदेशक महोदय श्री विक्रांत मायना, प्रधानाचार्या श्रीमती सान्या मायना, उपप्राचार्य श्री अनिल कुमार एवं सहायक निदेशक श्री हिमांशु गुप्ता द्वारा नन्हे बाल गोपाल की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित कर किया गया।

स्कूल के रॉक बैंड ने अति उत्तम प्रस्तुति देकर वहां उपस्थित सभी दर्शकों का मनोरंजन किया। कृष्ण लीलाओं से सुसज्जित नाट्य प्रस्तुति एवं नृत्य ने सभी का मन मोह लिया। विद्यार्थियों ने राधा-कृष्ण और गोपी ग्वाल-बाल बनकर श्रीकृष्ण लीलाओं को साकार कर दिया। विद्यार्थियों ने भजनों और गीतों पर नृत्य करते हुए श्रीकृष्ण और उनके बाल सखाओं की अटखेलियों का सजीव प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक श्री ऋषभ एवं श्री विकास ने विशेष प्रस्तुति देकर अपनी क्षमता का परिचय दिया। अंत में विद्यार्थियों ने गोविंदा – गोपाला का रूप धरा एवं ढोल नगाड़ों की ताश पर हांडी फोड़ कर जन्माष्टमी के त्योहार को सार्थक किया। निदेशक श्री विक्रांत मायना ने जन्माष्टमी के त्योहार पर सभी लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उन्हें कन्हैया के जीवन से अवगत कराया। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने जीवन में मित्रता, प्रेम एवं सद्भावना को अपनाने की प्रेरणा दी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular