Raju Punjabi: हरियाणा के सुपरस्टार राजू पंजाबी (Raju Punjabi) मंगलवार को निधन हो गया। राजू पंजाबी हरियाणवी इंडस्ट्री का बड़ा चेहरा थे। देसी देसी ना बोल्या कर, तू चीज लाजवाब, तेरा कोई न जवाब…जैसे सुपरहिट गाने देकर उन्होंने पूरे हरियाणा को नाचने पर मजबूर कर दिया। राजू पंजाबी ने सपना चौधरी के साथ मिलकर कई ब्लॉकबस्टर गाने दिए।
राजू पंजाबी (Raju Punjabi) के सोशल मीडिया पर 2.60 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स
सोशल मीडिया पर राजू पंजाबी बहुत पॉपुलर हैं। उनके फेसबुक पर 10 लाख और इंस्टाग्राम पर 2.60 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। बीते 10 दिनों से राजू पंजाबी अपनी बीमारी का इलाज करा रहे थे। लीवर की बीमारी के कारण आखिरकार मंगलवार को 40 साल की उम्र में उन्होंने अपने जीवन की अंतिम सांस ली। राजू पंजाबी के निधन से पूरे फैंस में शोक की लहर छा गई।
पूरा जीवन सादगी से भरा था
भले ही राजू पंजाबी इतने पॉपुलर थे लेकिन उनका जीवन पूरी तरह से सादगी से भरा था। राजू हिसार में किराए के मकान में रहते थे। उनके पास गाड़ियां जरूर थी लेकिन वह लोन पर थी। वे खुद बहुत ज्यादा अमीर नहीं बन सके लेकिन उनकी आवाज और साथ की बदौलत कई कलाकार उभर गए।
‘ठाडा भरतार’ सॉन्ग को 19 करोड़ लोगों ने देखा
राजू पंजाबी के ‘ठाडा भरतार’ सॉन्ग को देश भर में 19 करोड़ लोगों ने देखा। राजू पंजाबी के गाने सॉलिड बॉडी, सैंडल, तू चीज लाजवाब, देसी-देसी न बोल्या कर, ठाडा भरतार, गौरा-गौरा मुखड़ा दिखा दे एक बार, मीठी बोली, बोलन में टोटा, फेयर लवली, हवा कसूती सै जैसे चर्चित गाने हैं। सपना चौधरी के अलावा उन्होंने कई अन्य हरियाणवी कलाकारों के साथ काम किया। लेकिन सपना के साथ उनकी जोड़ी काफी मशहूर रही।
ये भी पढ़ें- भाई-बहन के रिश्ते को और भी गहरा करने के लिए रक्षाबंधन की थाली में रखें ये चीजें
बता दें कि राजू पंजाबी का असली नाम राजकुमार है। वो मूलरूप से राजस्थान के जिला हनुमानगढ़ के रावतसर के रहने वाले थे। लेकिन लंबे वक्त से वो हरियाणा के हिसार में रह रहे थे।