Monday, November 25, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में किराये के कमरे से आ रही थी बदबू, दरवाजा तोड़कर...

रोहतक में किराये के कमरे से आ रही थी बदबू, दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी पुलिस तो उड़े होश

पुलिस के सुबह नौ बजे मस्तनाथ नगर की गली नंबर पांच से कॉल आई। बताया कि एक मकान के अंदर से भयंकर बदबू आ रही है। जांच करते हुए पुलिस उस कमरे पर पहु़ंची, जहां अंबाला निवासी बलदेव सिंह किराये पर रहता था। दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से बंद मिला।

रोहतक। रोहतक में शुक्रवार सुबह मस्तनाथ नगर की गली नंबर पांच में किराये पर दिए गए एक कमरे से भयानक बदबू आ रही थी। पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर जांच करते हुए पुलिस उस कमरे पर पहु़ंची, जहां आईएमटी स्थित कंपनी में काम करने वाला अंबाला निवासी बलदेव सिंह किराये पर रहता था। दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से बंद मिला।

किसी तरह दरवाजे को तोड़ा गया। अंदर का नजारा होश उड़ा देने वाला था। कमरे में बलदेव सिंह का शव पड़ा था। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव बाहर निकाला। शव देखने में पुराना लग रहा है। आशंका है कि युवक ने सुसाइड किया है या बीमारी से उसकी मौत हुई है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

कमरे में बेड पर पड़ा युवक का शव

पुलिस के सुबह नौ बजे मस्तनाथ नगर की गली नंबर पांच से कॉल आई। बताया कि एक मकान के अंदर से भयंकर बदबू आ रही है। जांच करते हुए पुलिस उस कमरे पर पहु़ंची, जहां अंबाला निवासी बलदेव सिंह किराये पर रहता था। दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से बंद मिला। किसी तरह दरवाजे को तोड़ा गया। अंदर बलदेव सिंह का शव बेड पर ऐसी अवस्था में पड़ा था, जैसे वह गहरी नींद सो रहा है। शव एक सप्ताह पुराना लग रहा है, जिसके चलते जगह-जगह से गलना शुरू हो गया था।

एफएसएल एक्सपर्ट डॉक्टर सरोज दहिया को मौके पर बुलाया गया। इसके बाद जांच पड़ताल कर शव पीजीआई के डेड हाउस में रखवा दिया। अब परिजनों के बयान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतक जिस कंपनी में काम करता था, उसके कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे। आईएमटी थाना प्रभारी हवा कौर के अनुसार मृतक बलदेव सिंह अंबाला का रहने वाला है और आईएमटी स्थित लोटो कंपनी में काम करता था। अब परिजनों के बयान व पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular