मुख्यमंत्री मान ने यहां स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुआवजे की राशि विशेष गिरदावरी (नुकसान का आकलन करने के लिए सर्वेक्षण) के बाद तय की गई थी।
मान ने कहा कि राज्य सरकार हाल में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों को मुआवजा देने के लिए बाध्य है और इसके लिए उनकी सरकार के पास पैसों की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत मुहैया कराने के लिए हरसंभव प्रयास किये जायेंगे।
Punjab के इन गांवों में छोड़ा गया बांध का पानी, इलाके जलमग्न
मान ने कहा कि उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर बाढ़ के बारे में प्रत्यक्ष जानकारी एकत्र की और उन क्षेत्रों में लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है।
उन्होंने कहा कि अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया था कि गिरदावरी 15 अगस्त तक पूरी कर ली जाए। गिरदावरी में फसल, मवेशियों और घरों को हुए हर नुकसान को शामिल किया गया है ताकि “लोगों को पर्याप्त मुआवजा दिया जा सके।’’
CM mann, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बाढ़ पीड़ितों को मुआवजे की राशि का चैक सौंपे। साथ ही उन्होंने लोगों को यह आश्वासन भी दिया कि आप सरकार उनके नुकसान की पूरी भरपाई करेगी।