Friday, November 15, 2024
Homeदेशस्वतंत्रता दिवस पर सस्ता हुआ टमाटर, आज से 50 रुपए किलो बिकेगा...

स्वतंत्रता दिवस पर सस्ता हुआ टमाटर, आज से 50 रुपए किलो बिकेगा टमाटर

Tomato Price: आजादी के 77वें दिवस पर आम जनता को महंगाई से थोड़ी राहत मिली है। बीते दो महीने से जो टमाटर 300 रुपए किलो तक जा पहुंचे थे वो आज से 50 रुपए किलो बिकेंगे। मोदी सरकार ने 15 अगस्त से 50 रुपए प्रति किलो के हिसाब से टमाटर बेचने का निर्देश दिया है। सस्ते टमाटर बेचने की ये जिम्मेदारी राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (NCCF) और राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ (NAFED) को दी है।

इन शहरों में सस्ते बिकेंगे टमाटर 

राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (NCCF) और राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ (NAFED) ओर से दिल्ली-एनसीआर में टमाटर की खुदरा बिक्री 14 जुलाई 2023 से शुरू हुई थी। 13 अगस्त 2023 तक अगस्त, 2023 में दोनों एजेंसियों द्वारा कुल 15 लाख किलोग्राम टमाटर की खरीद की गई थी, जिसे देश के टमाटर की के प्रमुख खपत वाले केंद्रों पर खुदरा उपभोक्ताओं को मुहैया कराया गया।

ये दोनों एंजेसियां मिलकर दिल्ली- एनसीआर, जयपुर, कोटा, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, पटना, मुजफ्फरपुर, आरा, बक्सर  में सस्ते टमाटर बेचेगी।

कब-कब कम हुई टमाटर की कीमत

एनसीसीएफ और नेफेड की ओर से खरीदे गए टमाटर का खुदरा मूल्य शुरू में 90 रुपये प्रति किलोग्राम तय किया गया था और बाद में इसे 16 जुलाई से घटाकर 80 रुपये प्रति किलोग्राम और 20 जुलाई से घटाकर 70 रुपये प्रति किलोग्राम कर दिया गया। अब टमाटर की कीमतों को घटाकर 50 रुपये प्रति किलोग्राम कर दिया गया है। इससे जाहिर तौर पर उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। बीते कुछ दिनों में एनसीसीएफ ने पूरी दिल्ली में 70 स्थानों और नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 15 स्थानों पर अपनी मोबाइल वैन तैनात करके खुदरा उपभोक्ताओं को आपूर्ति किए जाने वाले टमाटर की मात्रा में काफी वृद्धि की है।

ये भी पढ़ें- 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी के संबोधन की खास बातें

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular