Haryana, हरियाणा के कैथल में अवैध कॉलोनियों को वैध करने के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। वहां रहने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है।
आपको बता दें कि सरकार ने प्रदेशभर की अवैध कॉलोनियों को वैद्य करने के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इस अधिसूचना में जिले की 29 अवैध कॉलोनियां भी शामिल हैं। इसमें कैथल नगर परिषद के अधीन 20, कलायत नगर पालिका कलायत की तीन और पूंडरी की छह कॉलोनियां शामिल हैं।
जिला नगर योजनाकार राजकीर्ति ने कहा कि सरकार के इन आदेशों के तहत अवैध कॉलोनियों को वैध करने की प्रक्रिया अब शुरू कर दी जाएगी। इस प्रक्रिया में नगर परिषद के साथ मिलकर लगातार कार्य किया जाएगा।
भूपेंद्र हुड्डा का तंज, बाढ़ से हरियाणा तबाह, अब भी BJP-JJP सरकार सोई
इन कॉलोनियों को किया जाएगा वैध पंथ नगर, अमृतसरिया डेरा, शुगर मिल कॉलोनी पार्ट-2, रणधीर कॉलोनी फेस-1, डिफेंस कॉलोनी एक्सटेंशन-1, शहीद भगत सिंह कॉलोनी एक्सटेंशन, अर्जुन नगर एक्सटेंशन- 1, ऑक्सफोर्ड स्कूल कॉलोनी, शुगर मिल कॉलोनी पार्ट-3, शहीद भगत सिंह एक्सटेंशन फेस-2, जनकपुरी एक्सटेंशन-1, जनकपुरी एक्सटेंशन-3, जीवन राइस मिल के पीछे वाली कॉलोनी, हेरिटेज स्कूल के पास, मायापुरी कॉलोनी एक्सटेंशन, ओशाे पुरम विस्तार, सच कैंटीन के पीछे वाली कॉलोनी, ओशो पुरम, राधा स्वामी संत्संग भवन- 2 कॉलोनी के पास, कपिल नगर काॅलोनी।
नगर पालिका कलायत में मॉडल टाउन कॉलोनी, सीता एक्सटेंशन, ऋषि नगर, नगर पालिका पूंडरी में बेनाम कॉलोनी ड्राइंग नंबर डीटीपी, आदर्श नगर कॉलोनी, पाई रोड कॉलोनी गुरुद्वारा कॉलोनी, चीमा जस्सी कॉलोनी, 11 रुद्री मंदिर कॉलोनी