रोहतक। रोहतक में कोर्ट कर्मचारी संग तलाक का समन देने सोनीपत से पहुंचे एक वकील के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। वकील जो 4 महिलाओं सहित 5 लोगों ने जमकर पीटा है। वकील ने जान बचाने के लिए भागकर स्थानीय थाने की शरण ली। पुलिसकर्मी उसे सब्जी मंडी थाना में लेकर आये और शाम तक वही रखा। जिसके बाद उसके वकील साथियों ने आकर उसे अस्पताल में दाखिल करवाया और पुरानी सब्जी मंडी थाने में 6 लोगों के खिलाफ मारपीट मामला दर्ज करवाया है। वकील से मारपीट डेयरी मोहल्ले में की गई है।
पुलिस को दी शिकायत में सोनीपत के युवक अनल सिंघल ने बताया कि वह पेशे से वकील है। नौ जून को रोहतक अदालत में चल रहे तलाक के केस में गया था। अदालत की ओर से दिए गए समन लेकर प्यादे सुमेर के साथ डेयरी मोहल्ले में देने गया, ताकि घर बता सके। उसने प्यादे सुमेर को दूर से गली बता दी। खुद एटीएम बूथ से पैसे निकालने चला गया। पैसे निकालकर वह बूथ के पास ही प्यादे के इंतजार में खड़ा हो गया। इसके बाद प्यादे के आने के बाद वह स्कूटी पर बैठाकर चलने लगा। तभी काफी सारे लोग वहां आ गए। आते ही एक महिला ने उसकी गर्दन दबानी शुरू कर दी और बाकी चार महिलाओं ने उसे पीटना शुरू कर दिया।
जब उसने पुलिस को खबर करने के लिए मोबाइल निकाला तो आरोपियों ने मोबाइल फोन छीन लिया। प्यादे सुमेर ने उसे छुडवाने की कोशिश की तो उन्होंने उसे बीच में आने से मना कर दिया तो प्यादा वहाँ से चला गया। एक आरोपी राहुल ने वकील के सिर में हेलमेट मारा और मारपीट कर उसके कपड़े तक फाड़ दिए। उन्होंने मारपीट तो की ही साथ ही उसकी स्कूटी, जेब में रखा 13 हजार कैश व स्कूटी की डिग्गी में रखे जरूरी कागज व फाइलें भी छीन ली। वे आपस में उसे जान से मारने की बात कर रहे थे।
उसके बाद वकील अपनी जान बचाकर भागा और सलारा चौकी में शरण ली। इतने में हमलावर भी उसके पीछे वही आ गए और झूठे केस में फंसवाने की धमकी देने लगे जिससे उनके खिलाफ कोई कार्रवाई न हो। वकील को सलारा चौकी से पुलिसकर्मी पुरानी सब्जी मंडी थाने ले गए। उसने थाना प्रभारी को लिखित शिकायत दी। इसके बावजूद उसे शाम तक कैदियों की तरह थाने में जमीन पर बैठाकर रखा गया। शाम को उसके साथी वकील ढूंढते हुए थाने पहुंचे और उन्होंने वकील को सिविल अस्पताल में दाखिल कराया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देकर वकील को रेफर कर दिया।
पुरानी सब्जी मंडी थाना प्रभारी सतपाल सिंह ने कहा कि वकील के साथ मारपीट की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच कर रहे हैं। फिलहाल लूट व मारपीट सहित अन्य धाराएं लगाई गई हैं। जो तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।