Saturday, October 19, 2024
HomeपंजाबPunjab Vigilance की रडार पर अब पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत बादल

Punjab Vigilance की रडार पर अब पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत बादल

Punjab, पूर्व वित्त मंत्री और भाजपा नेता मनप्रीत सिंह बादल विजिलेंस की रडार पर आ गए हैं। विजिलेंस ने उन्हें नोटिस जारी कर 2 जुलाई को पेश होने को कहा है।

बता दें कि भाजपा के ही एक नेता की शिकायत पर यह कार्रवाई की जा रही है। मनप्रीत बादल के खिलाफ भाजपा के जिलाध्यक्ष और पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला ने विजिलेंस को शिकायत दी थी। उन पर पुडा की प्रॉपर्टी को कम रेट में बेचने का आरोप लगा था।

सूत्रों के अनुसार नोटिस मनप्रीत सिंह बादल को वित्त मंत्री रहते बठिंडा शहर के पॉश एरिया में कॉमर्शियल जमीन को सस्ते दामों में खरीदने के मामले में भेजा गया है।

Punjab, बाढ़ के कारण गुरुद्वारा दरबार साहिब की यात्रा स्थगित

शिकायत के बाद विजिलेंस ब्यूरों मामले की जांच कर रहा है। इसके अलावा सिंगला ने मनप्रीत बादल के खिलाफ अनाज की ढुलाई में घोटाला करने की शिकायत भी विजिलेंस को दी है।

उनका आरोप है कि बादल ने साल 2017 से 2022 तक गेहूं व धान की ढुलाई के लिए अपने ड्राइवर व गनमैन के नाम पर फर्जी कंपनियां बनाकर सरकारी खजाने को लूटा। इस मामले में उनके रिश्तेदार जोजो का भी नाम सामने आया था। इसकी जांच भी विजिलेंस कर रही है।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular