Sunday, November 24, 2024
Homeहरियाणासोनीपतदहेज के दानवों ने ले ली विवाहिता की जान, दो मासूमों की...

दहेज के दानवों ने ले ली विवाहिता की जान, दो मासूमों की मां की PGI में तड़प तड़प कर मौत

थाना मोहाना के ASI बृजपाल ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि माहरा गांव में रीतू पत्नी सुमित आग से जलने के कारण BPS खानपुर कलां में दाखिल है। वह खानपुर कलां मेडिकल पहुंचा तो डॉक्टर ने MLR दी।

सोनीपत। दहेज के दानवों ने फिर एक विवाहिता की जान ले ली। फोन पर बेटी की रुलाई सुनकर जब पिता उसके ससुराल पहुंचे तो सामने जली हुई बेटी तड़प रही थी। दहेज लोभी ससुरालियों ने तेल छिड़क कर आग लगा दी थी। पिता जली हुई बेटी को आनन फानन में लेकर पीजीआई रोहतक पहुंचे लेकिन उसे बचा नहीं सके। बेटी ने पिता के सामने ही तड़प तड़प कर जान दे दी। विवाहिता अपने पीछे दो नन्हें बच्चों को छोड़ गई है जो मां के आने की टकटकी लगाए हुए दरवाजे पर देख रहे हैं। मामला गोहाना क्षेत्र के गांव माहरा का है।

मोहाना पुलिस को मायके के लोगों ने बताया कि ससुराल जनों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर उनकी बेटी को तेल छिड़क कर आग कर उसे जिंदा ला कर मार डाला। थाना मोहाना में पुलिस ने उसके पति व सास-ससुर के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

पुलिस को दी शिकायत मे सोनीपत के गांव दीपालपुर निवासी कर्मबीर ने बताया कि उसने अपने बेटी रीतू (26) की शादी गांव माहरा में सुमित के साथ 26 नवंबर 2016 को हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार की थी। शादी के बाद रीतू को 2 बच्चे बड़ा लड़का देवा (4) व लड़की प्रिया (3) हुए थे। शादी के बाद से ही रीतू का पति सुमित और ससुर अशोक व उसकी सास अपनी बहू रीतू को दहेज के लिए परेशान करने लगे। उस पर बार बार मायके से रुपए लेकर आने के लिए दबाव डाला गया। वे रीतू को कहते कक अपने मायके से पैसे लेकर आएगी तो तुझे रखेंगे। इस बात को लेकर वो बार बार रीतू को मारते पीटते भी थे।

कर्मबीर ने बताया कि इस मारपीट और दबाव को लेकर उन्होंने कई बार सुमित व अशोक, सास को समझाया और रीतू ने घर बसाने का प्रयास किया, लेकिन ससुराल वाले नही माने। 19 जुलाई को उनकी रीतू से बात भी हुई थी जब वो रो रही थी, उसकी रुलाई सुनकर उन्होंने कहा था कि वे बेटी से मिलने आ रहे हैं। लेकिन उनके वहां पहुँचने से पहले ही बुधवार को सुमित, अशोक और उसकी सास ने मिलकर रीतू पर तेल छिड़क कर आग लगा दी।

उन्हें फोन पर ससुरालियों ने सूचना दी कि रीतू ने खुद को आग लगा ली हैं। वे सूचना मिलने के बाद जब पहुंचे तो वो खानपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती थी और गंभीर हालत में तड़प रही थी। वो रीतू को लेकर तुरंत रोहतक पीजीआई ले गए। लेकिन वो अपनी बेटी को बचा नहीं पाए और इलाज के दौरान रीतू की मौत हो गई। कर्मबीर ने आरोप लगाया कि दहेज के लालची पति, ससुर व सास ने आग लगाकर रीतू की हत्या कर दी है। इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

थाना मोहाना के ASI बृजपाल ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि माहरा गांव में रीतू पत्नी सुमित आग से जलने के कारण BPS खानपुर कलां में दाखिल है। वह खानपुर कलां मेडिकल पहुंचा तो डॉक्टर ने MLR दी। साथ ही बताया कि रीतू को PGIMS रोहतक रेफर किया गया है। इसके बाद पुलिस रोहतक पीजीआई के ट्रामा सेंटर पहुंची। वहां पर डॉक्टर ने रीतू को बयान देने में अनफिट बताया। बाद में इलाज के दौरान रीतू की मौत हो गई।

पुलिस ने को उसके पिता कर्मबीर ने बताया कि रीतू की हत्या दहेज की मांग पूरी न होने पर उसके पति सुमित, ससुर अशोक व सास ने की है। इन तीनों ने रीतू पर तेल डालकर आग लगा दी। पुलिस ने मोहाना थाना में तीनों के खिलाफ धारा 304B, 34 IPC के तहत केस दर्ज किया है। शव को आज पोस्टमॉर्टम के बाद वारिसों को सौंपा जाएगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular