Sunday, May 19, 2024
HomeरोजगारHSSC में निकली है बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन

HSSC में निकली है बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन

- Advertisment -
- Advertisment -

HSSC: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) बहुत ही जल्द ग्रुप डी के 13,000 पदों पर भर्ती करने जा रहा है। आज इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख थी लेकिन इसी बीच  हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रुप डी सीईटी के संबंध में एक नोटिस जारी किया है। अब आवेदन करने की तारीख को 6 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है। जो अभियर्थी किसी कारणवश आवेदन नहीं कर पाए हैं वो अब 6 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।

जानिए कितना है आवेदन शुल्क (HSSC)

सामान्य श्रेणी के लिए 500 रुपये, एक्स सर्विसमैन के बच्चों के लिए भी 500 रुपये फीस तय की गई है। एससी, बीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए 250 रुपए फीस निर्धारित की गई है। हरियाणा से बाहर की महिलाओं, रिजर्व कैटेगरी और एक्स सर्विसमैन के लिए भी 500 रुपये तय की गई है।

आवेदन करने की उम्र सीमा 

जिन अभियर्थियों की आयु 18-42 वर्ष के बीच है और साथ ही उन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक यानी 10वीं की परीक्षा पास की है, वे सभी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

जानिए क्या है वेतनमान 

ग्रुप डी पद पर चयनित उम्मीदवारों के लिए वेतनमान स्तर DL यानी 16,900 से 53,500 के बीच दिया जायेगा।

आवेदन करने की प्रक्रिया 

  • सबसे पहले आप ऑफिशियल वेबसाइट – hssc.gov.in या onetimeregn.haryana.gov.in पर जाएं।
  • फिर होमपेज पर उपलब्ध “Recruitments” पर क्लिक करें।
  • अब आप “ग्रुप डी रजिस्ट्रेशन” लिंक पर क्लिक करें।
  • नया उपयोगकर्ता खाता बनाने के लिए सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • फिर, लॉगिन करें और पंजीकरण फॉर्म में आवश्यक विवरण भरें।
  • सहायक दस्तावेज अपलोड करें और पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें।
  • अंत में पंजीकरण फॉर्म जमा करें और भविष्य में जानकारी के लिए एक प्रिंट लें।

ये भी पढ़ें- 5 लग्जरी कारों की कीमत के बराबर है इन बकरों की कीमत

ऐसा रहेगा परीक्षा का पैटर्न 
विषय नामप्रश्नों की संख्या।निशान
सामान्य ज्ञान या कंप्यूटर15 (11+4)14.25
रीजनिंग1514.25
गणित1514.25
अंग्रेज़ी1514.25
हिंदी1514.25
हरियाणा जीके2523.75
कुल10095
- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular