Sunday, November 24, 2024
HomeपंजाबPunjab, बठिंडा जेल में गैंगस्टरों ने खत्म की भूख हड़ताल, एडीसी ने...

Punjab, बठिंडा जेल में गैंगस्टरों ने खत्म की भूख हड़ताल, एडीसी ने…

Punjab, केंद्रीय जेल बठिंडा की हाई सिक्योरिटी सेल में टीवी लगाने की मांग को लेकर पिछले तीन दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे जेल में बंद गैंगस्टरों ने अपनी हड़ताल खत्म कर दी है.

गौरतलब है कि केंद्रीय जेल के हाई सिक्सोरिटी सेल में बंद 50 के करीब गैंगस्टरों में ज्यादातर गैंगस्टरों ने सेल में टीवी लगाने की मांग को लेकर बीती शुक्रवार को जेल के अंदर भूख हड़ताल शुरू की थी.

साथ ही अपने घर पर बात करने के लिए मोबाइल फोन और उन्हें सुबह से शाम तक हर वक्त अलग सेल में रखा जाता है, लेकिन अब उन्हें आम कैदियों की तरह जेल में घूमने दिया जाए इन मांगो को लेकर हड़ताल किया था

हालांकि, गैंगस्टरों ने ऐलान किया है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी, वह कुछ नहीं खाएंगे. इससे करीब 15 दिन पहले जेल में बंद गैंगस्टर भूख हड़ताल पर चले गए थे लेकिन उस वक्त जेल अधिकारियों के आश्वासन के बाद वह मान गए थे,

Punjab, शराब फैक्ट्री बंद करने का आदेश, हाईकोर्ट ने कहा-

लेकिन शुक्रवार को वे फिर भूख हड़ताल पर बैठ गए. साथ ही कह रहे है कि उन्हें जेल के नियमानुसार सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं. उनका कहना है कि ऐसा कर जेल प्रशासन उनके मानवाधिकार छीन रहा है.

एडीसी ने जेल परिसर में पहुंचकर भूख हड़ताल कर रहे गैंगस्टरों से बातचीत की और उन्हें आसवासन दिया कि उनकी इस मांग को वह सरकार तक पहुंचा देंगे और जल्द से जल्द हाई सिक्योरिटी सेल में टीवी लगाने की मंजूरी लेकर लगाया जाएगा. साथ ही आश्वासन दिया है कि वह उनकी मांग को सरकार तक जरूर भेजेंगे.

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular