Sunday, November 24, 2024
HomeपंजाबPunjab, विकास की चर्चा को लेकर 17 मई को सर्किट हाउस में...

Punjab, विकास की चर्चा को लेकर 17 मई को सर्किट हाउस में मीटिंग

Punjab, जालंधर में हुए उपचुनाव की जीत के बाद अब आम आदनी पार्टी जालंधर के विकास को लेकर चर्चा में जुट गई है. जिसको लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपनी कैबिनेट की मीटिंग जालंधर में रख ली है. यह मीटिंग 17 मई को होने वाली है, यह कैबिनेट की मीटिंग जालंधर के सर्किट हाउस में होगी.

आपको बता दें कि पिछले दिनों लुधियाना के सर्किट हाउस में रखी गई थी. जहां पर मुख्यमंत्री ने ऐलान किया था कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत अब कैबिनेट की बैठक चंडीगढ़ के साथ-साथ पंजाब के विभिन्न जिलों और कस्बों में भी की जाएंगी.

जालंधर में मीटिंग को लेकर मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए यह जानकारी दी है ट्विट कर कहा कि 17 मई को होने वाली कैबिनेट की मीटिंग जालंधर के सर्किट हाउस में होगी. जहां पर कई बड़े फैसले होने के साथ-साथ लंबित बड़े फैसलों को भी निपटाया जाएगा. इस बैठक में जालंधर से संबंधित विकास कार्यो को भी निपटाया जाएगा. साथ ही यह बैठक सुबह 10:30 बजे की जाएगी.

Punjab, संविदा कर्मचारियों को नियमित करने के लिए जल्द बनेगी पॉलिसी

आपको बता दें कि जलांधर में जीत के बाद सुशील कुमार रिंकू ने कहा कि मैं जालंधर समेत पूरे पंजाब के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि सीएम सरदार भगवंत मान ने जो वादे किए हैं, वो सारे वादे पूरे करेंगे.

सारे वादों को अमलीजामा पहनाने के लिए योजना बनाने का काम जल्द शुरू किया जायेगा. उन्होंने कहा कि हम अपना रोडमैप सिर्फ 11 महीने के शेष कार्यकाल को लेकर नहीं चल रहे हैं, बल्कि उसके बाद के अगले 5 साल का रोड मैप भी लेकर चल रहे हैं.

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular