Jalandher Bypoll पंजाब के जालंधर में 10 मई को होने वाले लोकसभा के उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी की मदद हरियाणा के नेता करेंगे. केंद्रीय नेतृत्व ने हरियाणा BJP के 15 नेताओं की जालंधर उपचुनाव में ड्यूटी लगाई है.
जानकारी के अनुसार हरियाणा के ये नेता वोटिंग तक जालंधर लोकसभा में भ्रमण पर रहेंगे और पार्टी का काम देखेंग साथ ही पार्टी प्रत्याशी का प्रचार करेंगे. भारतीय जनता पार्टी की संगठन के साथ होने वाली विभिन्न बैठकों में भी शामिल होंगे.
हरियाणा बीजेपी के जिन 15 नेताओं के नाम शामिल हैं वो इस प्रकार से है, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मनीष कुमार ग्रोवर, राज्यसभा सांसद कृष्ण पवार, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, विधायक डॉक्टर मिड्डा, लोकसभा सांसद सुनीता दुग्गल, विधायक विनोद भयाना के नाम हैं.
पार्टी के प्रदेश सचिव और विधायक सत्यप्रकाश जरावता, पूर्व विधायक बलकौर सिंह, पूर्व चेयरमैन, विधायक दुडाराम बिश्नोई, लक्ष्मण नापा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हरपाल चीका, मेयर अवनीत कौर, देवकुमार शर्मा के अलावा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक नरेंद्र गुर्जर और मेघराज गुप्ता का नाम शामिल है.
Terrorist Attack में मारे गए 5 में से 4 जवान पंजाब के वासिंदे
जालंधर की सीट पर पार्टी प्रत्याशी को जीतना बेहद आवश्यक है अगर यह जीत मिलती है तो यह पंजाब के साथ ही हरियाणा के लिए भी संजीवनी साबित होगी. जिस वजह से केंद्रीय नेतृत्व इस सीट की जीत के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है.
इस सीट पर पकड़ बनाना इतना आसान नहीं होने वाला है जालंधर पर जीत हासिल करने के लिए हर पार्टी अपने दाव पेच बना रही है. जालंधर का सीट पंजाब के क्षेत्रों में होने वाले चुनाव पर भी गहरा छाप छोड़ेगा.