NIA, पंजाब सरकार से 57 कथित गैंगस्टरों व आतंकवादियों की प्रॉपर्टी का ब्योरा राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मांगा है. NIA की लिस्ट में सिख फॉर जस्टिस से जुड़े आतंकियों के नाम भी शामिल है.
आपको बता दें कि NIA लगातार आतंकियों और गैंगस्टरों से मिलकर बनाए कलस्टर को तोड़ने की कोशिश कर रही है. जानकारी के अनुसार NIA की तरफ से दो FIR भी दर्ज की गई हैं, जिनमें विदेश में बैठे आतंकी लखीबर लंडा, लॉरेंस, काला जठेरा, जग्गू भगवानपुरिया और भुप्पी आदि गैंगस्टरों के नाम भी शामिल हैं.
गृह सचिव अनुराग वर्मा ने आतंकियों या गैंगस्टरों की प्रॉपर्टी की डिटेल डिप्टी कमिश्नर कार्यालयों से मांगी है. जिलों के डीसी को कहा गया है कि जिन लोगों के नाम NIA ने उपलब्ध कराए हैं, उनकी चल-अचल संपत्तियों की जानकारी दी जाए.
Punjab के किसानों के लिए विशेष पैकेज की मांग,राघव चड्ढा ने भेजा सैंपल
NIA की जांच में अगर साबित हो जाता है कि अवैध धन का उपयोग संपत्तियों को खरीदने या बनाने में किया गया है तो सरकार इन्हें कुर्क कर सकती है या फिर ध्वस्त भी कर सकती है.
NIA पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और यूपी में आतंकियों, गैंगस्टरों के ठिकानों पर दो से तीन बार रेड भी कर चुकी है. आरोपियों की संपत्ति के मामले में सबसे अधिक 12 फिरोजपुर से हैं, जबकि तरनतारन से 11 व अमृतसर से 10 हैं. अन्य जिलों में कपूरथला, मोगा, मुक्तसर, गुरदासपुर, मोहाली, फाजिल्का, और होशियारपुर के आतंकी व गैंगस्टर शामिल हैं.