Sunday, November 24, 2024
HomeपंजाबPunjab के किसानों के लिए विशेष पैकेज की मांग,राघव चड्ढा ने भेजा...

Punjab के किसानों के लिए विशेष पैकेज की मांग,राघव चड्ढा ने भेजा सैंपल

Punjab, राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन को पिछले दिनों हुई बारिश से फसलों के हुए नुकसान के मामले में पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने बता कि करीब 14 लाख हेक्टेयर फसल बर्बाद हुई है.

ऐसे में किसानों की मदद बहुत ही जरूरी है, पंजाब को विशेष पैकेज दिये जाने की मांग की है. राज्य सरकार अपनी तरफ से मुआवजे का ऐलान कर चुकी है ,लेकिन फिर भी किसानों को मदद की जरूरत है.

आपको बता दें कि राघव चड्ढा ने शुक्रवार को राज्य के विभिन्न गांवों का दौरा किया था, इस दौरान उन्होंने किसानों से मिलकर उनकी फसलों और मुश्किलों को जाना.

Punjab, फोन पर रंगदारी की मांग, न देने पर….

बारिश से हुए फसल को नुकसान को भी देखा और फिर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन को पत्र लिख साथ हि एक लिफाफे में बर्बाद हुई फसल के सैंपल भी भेजे, क्योंकि किसानों की दलील थी कि केन्द्र सरकार को बताया जाए कि किस तरह फसलों का नुकसान हुआ है.

इससे पहले पंजाब सरकार द्वारा बारिश के मुआवजे के लिए विशेष गिरदावरी करवा रही है.मंत्री से लेकर विधायक तक खेतों में जाकर किसानों का समस्या सुन रहे हैं. जिला स्तर पर स्पेशल कमेटी गठित की गई हैं.सरकार द्वारा प्रति एकड़ 15 हजार मुआवजे का एलान किया गया है .

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular