Sunday, November 24, 2024
HomeपंजाबIRCTC, केंद्र सरकार चलाएगी विशेष गुरु कृपा यात्रा ट्रेन

IRCTC, केंद्र सरकार चलाएगी विशेष गुरु कृपा यात्रा ट्रेन

IRCTC, सिख तीर्थयात्रियों के लिए केंद्र सरकार ने अमृतसर के विभिन्न ऐतिहासिक गुरुद्वारों में माथा टेकने के लिए एक विशेष गुरु कृपा यात्रा ट्रेन शुरू करने का फैसला लिया है.

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमृतसर से तीर्थयात्रियों के लिए चलने वाली नई ट्रेन 9 से 15 अप्रैल तक की शुरुआत करेंगे, ये बैशाखी के लिए सिख कौम का तोहफा है.

इस दौरान भाजपा के अमृतसर लोक सभा प्रभारी रजिंदर मोहन सिंह छीना ने इसे सिख समुदाय के लिए सौगात बताया है. उन्होंने कहा भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग के साथ हाल ही में प्रधानमंत्री व रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए अपील की थी,

जिस पर पीएम नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री ने विशेष ट्रेन चलाने की हरी झंडी दे दी है. साथ ही इस अनूठी ट्रेन के जरिए सिख समुदाय को अपने ऐतिहासिक धार्मिक स्थलों पर जाने का मौका मिलेगा.

अप्रैल में ग्रहों में हो रहा बड़ा परिवर्तन, 5 राशियों के होंगे वारे न्यारे तो 5 राशियों वाले रहे सतर्क

जानकारी के अनुसार यह विशेष ट्रेन 9 अप्रैल को अमृतसर से चलेगी. जो दिल्ली, बीदर और नांदेड़ जैसे कई स्थानों से होते हुए श्री हजूर साहिब पहुंचेगी. उन्होंने कहा कि यहां से ट्रेन बिहार के पटना साहिब जाएगी और 15 अप्रैल को दिल्ली होते हुए गुरु नगरी अमृतसर संगत को श्री हरिमंदिर साहिब के दर्शन करवाने के लिए पहुंचेगी.

रेलवे द्वारा श्रद्धालुओं के टिकट में भोजन, आवास एवं दर्शनीय स्थलों के अलावा एसी, स्लीपर और नॉन एसी कोचों में यात्रा की विभिन्न श्रेणियों की पेशकश करने का निर्णय लिया गया है. यह ट्रेन पांच पवित्र तख्तों के दर्शन करने के लिए संगत को सुविधा प्रदान करेगी. शिरोमणि कमेटी से टिकटों का बोझ उठाने या कम से कम रियायती शुल्क पर तीर्थयात्रियों की मदद करने को कहा गया है क्योंकि टिकट में खाना, रहना और दर्शनीय स्थलों की यात्रा सहित पूरी यात्रा शामिल है.

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular