Sunday, November 24, 2024
HomeपंजाबEC की तरफ से जालंधर लोकसभा उपचुनाव का शेड्यूल घोषित

EC की तरफ से जालंधर लोकसभा उपचुनाव का शेड्यूल घोषित

EC, जालंधर लोकसभा उपचुनाव (Jalandher loksabha bypoll) के लिए निर्वाचन आयोग ने तारिख 10 मई को घोषित कर दी है और नतीजे 13 मई को घोषित किए जाएंगे.

जैसे ही ये तारिख घोषित हुई ही जलांधर में राजनीति गरमा गई है, पार्टीयों ने अपनी अपनी तरफ से उपचुनाव में उतरने और जितने के लिए तैयारी शुरू कर दी है.

भारतीय जनता पार्टी के कई नेता इन दिनों जालंधर में है, पार्टी के पंजाब प्रभारी विजय रुपाणी ने मंगलवार को ही चुनाव को लेकर जालंधर में नेताओं से मीटिंग की है.

आपको बता दें कि इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी पंजाब दौरा करके गए हैं. तभी से चुनावी राजनिती गरमाई हुई है. वहीं आम आदमी पार्टी की तरफ से सीएम भगवंत मान ने खुद मोर्चा संभाले हुए हैं, जानकारी के अनुसार वह जालंधर में ही कुछ दिनों से सक्रिय हैं.

रामनवमी पर जरुर करें रक्षा स्तोत्र का पाठ

बताते चले कि यह सीट पहले कांग्रेस के नेता संतोष चौधरी ने जीती थी, कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उनकी मौत हो गई थी.

इसके बाद यह सीट खाली हो गई थी पार्टी की तरफ से अब उनकी पत्नी को जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस बार के उपचुनाव के लिए कांग्रेस की तरफ से भी तैयारियां पूरी हैं, फिलहाल अकाली दल भी इस सीट पर खड़े रहने के लिए तैयारी कर रहा है. पार्टी प्रधान सुखबीर बादल खुद यहां पर एक्शन मोड़ में हैं.

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular