Sunday, November 24, 2024
HomeपंजाबPunjab, रोडवेज डिपो में हुई धांधली की जांच शुरू, जानें मामला

Punjab, रोडवेज डिपो में हुई धांधली की जांच शुरू, जानें मामला

Punjab, मंगलवार को मुक्तसर के रोडवेज डिपो (Roadways Depot) में हुई धांधली की जांच हेड आफिस से उच्चाधिकारियों की ओर से शुरू कर दी गई है.

हेड आफिस एसएएस नगर से जांच के लिए टीम पहुंची. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले रोडवेज डिपो में पैसों की हेराफेरी करने के आरोप में जीएम जसमीत सिंह की ओर से तीन कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया था.

रोहतक में गरजा पीला पंजा, 4 अवैध कॉलोनियां ढहाई, डीसी ने दिए ये निर्देश

हालांकि पहले इस मामले की जांच जीएम खुद कर रहे थे, सूत्रों के मुताबिक टीम में शामिल अधिकारियों की ओर से रोडवेज डिपो का पुराना रिकार्ड खंगालने के साथ कर्मचारियों व अधिकारियों से पूछताछ की जा रही है. लेकिन दो दिन पहले जीएम और अन्य अधिकारियों को स्टेट परिवहन कमिश्नर की ओर से हेड आफिस में बुला लिया गया था.

जिसके बाद हेड आफिस के उच्च अधिकारी खुद जांच में जुट गए हैं. बताया जा रहा है कि हेड आफिस में भी रोडवेज डिपो के अधिकारियों को फटकार लगाई थी.

ताजा जानकारी के अनुसार धांधली की जांच के लिए हेड आफिस से टीम रोडवेज डिपो में फिलहाल पहुंची है. टीम में शामिल अधिकारियों की ओर से पता चला है कि रोडवेज डिपो का पुराना रिकार्ड खंगाला जा रहा है साथ ही कर्मचारियों व अधिकारियों से पूछताछ की जा रही है. जांच टीम में शामिल अधिकारियों ने प्रेस से दूरी बनाकर रखी.

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular