Punjab, पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल आज फरीदकोट में 2015 के कोटकपूरा गोलीकांड मामले में चार्जशीटके मामले में जेएमआईसी अजयपाल सिंह की अदालत में पेश हुए. सुखबीर बादल ने कहा कि भगवंत मान की सरकार झूठे केस दर्ज कर रही है लेकिन अकाली दल कमजोर नहीं है. इस दौरान कोर्ट में हजारों समर्थक मौजूद रहे.
जानकारी के अनुसार कोटकपूरा गोलीकांड मामले में एडीजीपी एलके यादव की अगुवाई वाली एसआईटी ने बीती 24 फरवरी को जेएमआईसी की अदालत में प्रकाश सिंह बादल, सुखबीर सिंह बादल, तत्कालीन डीजीपी सुमेध सिंह सैनी के अलावा 5 अन्य पुलिस अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी जिसके आधार पर जेएमआईसी की अदालत ने सभी को नोटिस जारी करके 23 मार्च को पेश होने के आदेश दिए थे.
Punjab, 9 गैंगस्टर के साथ 22 दोषियों को दी 10-10 साल की सजा
आपको बता दें कि नोटिस जारी होने पर एक के बाद एक आरोपी ने जिला अदालत में अग्रिम जमानत याचिकाएं दाखिल की थी. इनमें से प्रकाश सिंह बादल व तत्कालीन एसएचओ गुरदीप सिंह को सेशन कोर्ट से ही जमानत मिल चुकी है, जबकि सुखबीर सिंह बादल व तत्कालीन एसएसपी मान को हाईकोर्ट से राहत मिली है.
सुखबीर सिंह बादल पिता-पुत्र की अग्रिम जमानत याचिकाएं क्रमवार सेशन कोर्ट फरीदकोट व पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट से मंजूर हो चुकी है. इसी केस में अग्रिम जमानत मिलने के चलते तत्कालीन एसएसपी फरीदकोट सुखमंदर सिंह मान व तत्कालीन एसएचओ थाना सिटी कोटकपूरा गुरदीप सिंह भी अदालत में पेश होकर अपने अपने जमानती बांड दाखिल कर सकते हैं. अंदाजा लगाया जा रहा है कि पूर्व डीजीपी सैनी समेत 4 अफसरों के वारंट जारी हो सकते है.