Tarun Chugh भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ (National General Secretary Tarun Chugh) ने मांग करते हुए कहा कि दिल्ली शराब नीति मामले की सीबीआई जांच (CBI Enquiry) पंजाब में भी होनी चाहिए।
चुघ ने कहा कि पंजाब की आबकारी नीति के लाभार्थियों के दिल्ली से कथित संबंध हैं और पिछले साल राज्य में आप सरकार के सत्ता में आने के बाद से पंजाब को राजस्व का बड़ा हिस्सा गंवाना पड़ रहा है।
Punjab, कुलदीप सिंह धालीवाल की मांग, अमेरिका और कनाडा के लिए शुूरू हो सीधी उड़ानें
चुघ ने दावा किया कि 2022-23 के लिए पंजाब आबकारी नीति दिल्ली की 2021-22 की शराब नीति (Liquor Policy) जैसी है, दोनों नीतियां मनीष सिसोदिया और उनकी टीम द्वारा तैयार की गई थीं।
उन्होंने कहा, इसकी पुष्टि अरविंद केजरीवाल ने की थी। उन्होंने ट्वीट किया था कि दिल्ली में जिस आबकारी नीति को खत्म करना पड़ा, वह पंजाब में कमाल कर रही है।