Wednesday, December 25, 2024
Homeबिहारनए साल से पहले करवट लेगा मौसम, बारिश से बढ़ेगी ठंड और...

नए साल से पहले करवट लेगा मौसम, बारिश से बढ़ेगी ठंड और छाएगा कोहरा

Bihar Weather: ये साल खत्म होने वाला है और ऐसे में देशभर में मौसम ने करवट ले ली है। लगातार तापमान गिरता ही जा रहा है। बात करें बिहार की तो मौसम विभाग ने बुधवार को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को पश्चिमी विक्षोभ बारिश लेकर आ रहा है।

उम्मीद है कि बारिश के बाद ठंड और भी बढ़ जाएगी। वैसे मौसम विभाग का कहना है कि बुधवार से तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है। बिहार में दिसंबर खत्म होने को है, लेकिन कड़ाके की ठंड अभी तक नहीं पड़ी है।

इस बार नहीं हुई ज्यादा ठंड

वहीं बात की जाए तो मंगलवार को पटना समेत 26 शहरों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। हालांकि पिछले कुछ सालों के मुकाबले यहां कड़ाके की ठंड महसूस नहीं की जा रही है। सुबह के वक्त लोगों को ठंड का अहसास हो रहा है लेकिन दिन निकलने के बाद धूप चढ़ने की वजह से ठंड कम लग रही है।

हल्की बारिश की संभावना

बिहार के ज्यादातर जिलों में अभी सिर्फ सुबह और रात के वक्त ही ठंड का अहसास हो रहा है। हालांकि, शीतलहर का असर अभी बिहार में कही देखने को नहीं मिला है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि उन्हें उम्मीद थी कि दिसंबर के अंत तक कड़ाके की ठंड पड़ेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके विपरीत तापमान में और बढ़ोतरी हो रही है।

विभाग के अनुसार, पश्चिमी हिमालय और आसपास के मैदानी इलाकों में एक पश्चिमी विक्षोभ आने वाला है। इसका असर बिहार पर भी पड़ेगा। इससे कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular