Wednesday, December 18, 2024
Homeहरियाणाअब प्रति गाय 20 रुपए प्रतिदिन मिलेंगे : हरियाणा सरकार ने गौशालाओं को चारे...

अब प्रति गाय 20 रुपए प्रतिदिन मिलेंगे : हरियाणा सरकार ने गौशालाओं को चारे के लिए दी जाने वाली अनुदान राशि बढ़ाई

Haryana News : हरियाणा को बेसहारा गौवंश मुक्त प्रदेश बनाने की दिशा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा समर्पित प्रयास किए जा रहे हैं। गौशालाओं के विकास और गौ वंश के कल्याण के लिए प्रदेश सरकार लगातार बजट में बढ़ोतरी कर रही है। इसी कड़ी में गोवंश की देखभाल हेतु राज्य सरकार ने गौशालाओं को दी जाने वाली प्रतिदिन चारा राशि में पांच गुणा वृद्धि की है।

सरकारी प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सरकार के निर्णय के अनुसार अब, गौशालाओं को प्रति गाय 20 रुपये प्रतिदिन, नंदी के लिए 25 रुपये प्रतिदिन तथा बछड़ा/बछड़ी के लिए 10 रुपए प्रतिदिन चारे के लिए अनुदान के रूप में दिए जाएंगे। इसके लिए 211 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है।

प्रवक्ता ने बताया कि सरकार का ध्येय लोगों में जागरूकता बढ़ाकर गौमाता व गोवंशों को सड़कों पर छोड़ने की बजाए पास की गौशालाओं में पहुंचाना है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular