रोहतक : यदि आप पीजीआईएमएस रोहतक (PGIMS Rohtak) से अपनी पेंशन लेते हैं और आप यदि विदेश में भी रहते हैं तो यह खबर आपको बेहद खुशी देने वाली है।
पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ.एच.के. अग्रवाल ने विश्वविद्यालय के पेंशनर्स की सभी समस्याओं का समाधान ईमेल के माध्यम से करने के आदेश जारी किए हैं।
कुलपति डाॅ.एच.के. अग्रवाल ने बताया कि पीजीआइएमएस रोहतक के पेंशनर अब वे घर बैठे ही अपना लाइव सर्टिफिकेट भर सकते हैं। यह सुविधा पेंशनभोगियों के लिए बहुत बड़ी राहत है, क्योंकि अब उन्हें इसके विश्वविद्यालय में नहीं आना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि संस्थान के कई चिकित्सक व कर्मचारी सेवानिवृत्ति के बाद विदेश या दूसरे प्रदेशों में चले जाते हैं, ऐसे में उन्हें पेंशन से संबंधित कोई समस्या होने पर या लाईफ सर्टिफिकेट जमा कराने आदि कार्यों के लिए विश्वविद्यालय में ही आना पड़ता था, जिसके चलते कई बार उनकी पेंशन में देरी हो जाती थी।
डाॅ. अग्रवाल ने कहा कि जिस व्यक्ति ने अपना संपूर्ण जीवन संस्थान की सेवा में लगा दिया हो उसको सेवानिवृत्ति के बाद इस प्रकार की परेशानी ना हो, इसके लिए यह कडा कदम उठाया गया है। उन्होंने बताया कि सेवानिवृत कर्मचारी को लाइफ सर्टिफिकेट अन्य दस्तावेज व कोई और समस्या आती है तो वह पेंशन ब्रांच की ईमेल आईडी [email protected] पर मेल कर सकता है।
उन्होंने बताया कि कंट्रोल आफ फाइनेंस, लेखाधिकारी और पेंशन ब्रांच के अधिकारी ईमेल पर प्राप्त पेंशनर व फैमिली पेंशनर की समस्या को दूर करने के लिए हर संभव प्रयास करके उन्हें सूचित करेंगे। इस संबंध में संस्थान की सभी ब्रांचो के लिए भी आदेश जारी कर दिए गए हैं।
विश्वविद्यालय के कंट्रोलर ऑफ़ फाइनेंस राजेश कुमार मनोचा ने बताया कि कुलपति के आदेशों पर विभाग द्वारा पूरा प्रयास किया जाएगा कि किसी भी पेंशनर्स को कोई समस्या नहीं आए और यदि कोई समस्या है तो उसका जल्द से जल्द तत्परता से समाधान करवाया जाएगा।