Mata Vaishno Devi : माता वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी भरी खरब जारी हुई है। श्राइन बोर्ड के सीईओ अंशुल गर्ग ने बताया की इस साल श्रद्धालुओं के लिए बहुत सारी ऐसी सुविधाएँ दी जाएँगी जिससे उनके लिए यात्रा करना और भी सरल हो जायेगा।
कटरा से सांझी छत तक नया रोपवे
यात्रियों के लिए यात्रा को और भी आसान बनाने के लिए नया रोपवे कटरा से सांझी छत तक बनाया जा रहा है, जो महज़ छह मिनट में यात्रियों को सांझी छत पहुंचाएगा। यह रोपवे किफायती किराये पर उपलब्ध होगा, जिससे यात्रा को सुविधाजनक और सुलभ बनाया जाएगा।
फैमिली रूम्स की सुविधा
इसके साथ ही श्राइन बोर्ड के सीईओ अंशुल गर्ग ने बताया की अब भक्तों को भवन पर रहने के लिए फैमिली रूम्स की सुविधा भी मिलेगी, जिसमें आठ बिस्तर और अटैच्ड वाशरूम की सुविधा उपलब्ध होगी। यह कदम उन परिवारों के लिए अत्यधिक सहायक साबित होगा, जो पूरे परिवार के साथ यात्रा करते हैं।भवन पर अब 3,000 यात्रियों के लिए निशुल्क ठहराव की सुविधा प्रदान की जाएगी, और इसके लिए एक नई सराय का निर्माण किया गया है। इसके अलावा, भवन पर यज्ञ करने की सुविधा भी शुरू की गई है।
5 कुंडीय यज्ञशाला और हेल्थ एटीएम की सुविधा
इसके अलावा, भवन पर यज्ञ करने की सुविधा भी शुरू की गई है।प्राचीन गुफा के पास अब पांच कुंडीय यज्ञशाला का निर्माण किया गया है, जहां भक्त यज्ञ कर सकते हैं।
वहीं, यात्रा के दौरान स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लिए पूरे मार्ग में हेल्थ एटीएम स्थापित किए गए हैं, जहां 15 प्रकार के टेस्ट किए जा सकते हैं।
नई आरती और निशुल्क लंगर
अर्ध कुंवारी और भैरव मंदिर में अब नई निशुल्क लंगर सेवा शुरू की गई है, और बाण गंगा में हरिद्वार की तर्ज पर गंगा आरती का आयोजन होगा। इसके साथ ही, बाण गंगा में भक्तों की सुविधा के लिए अत्याधुनिक भक्त सुविधा केंद्र भी शुरू किया जाएगा।
डिजिटल सुविधाएँ
अब यात्रा के दौरान पंजीकरण, पूजा, आवास, चॉपर, बैटरी कार और रोपवे के लिए बुकिंग जैसी सुविधाएं ऑनलाइन उपलब्ध होंगी। श्रद्धालु अब भवन पर डिजिटल लॉकर का उपयोग कर सकते हैं और तृप्ति भोजनालय से डिजिटल तरीके से भोजन का आदेश दे सकते हैं।
स्वास्थ्य सुरक्षा
यात्रियों की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए विशेष हेल्थ एटीएम भी बनाए गए हैं, जहां मौके पर ही 15 स्वास्थ्य जांच की जा सकती हैं और जरूरत पड़ने पर ऑनलाइन विशेषज्ञ से परामर्श भी किया जा सकता है।
लहसुन-प्याज रहित यात्रा मार्ग
इसके साथ ही पूरी यात्रा के दौरान कोई भी भोजनालय लहसुन और प्याज का प्रयोग नहीं करेगा। यह पहल यात्रियों को एक शुद्ध और धार्मिक अनुभव देने के उद्देश्य से की गई है। यह तीर्थ यात्रा दुनिया का पहला यात्रा मार्ग है, जहां लहसुन और प्याज का प्रयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित है।