Saturday, November 2, 2024
Homeहरियाणानशा तस्करी पर शिकंजा : एंटी नारकोटिक सेल ने नशा तस्करी के...

नशा तस्करी पर शिकंजा : एंटी नारकोटिक सेल ने नशा तस्करी के आरोपी को दबोचा, चूरापोस्त बरामद किया था

पुलिस का नशा तस्करों पर शिकंजा जारी है। एंटी नारकोटिक सेल टीम ने नशा तस्करों पर शिकंजा कसते हुए नशीला पदार्थ सप्लाई करने आरोप में बूटा सिंह वासी गब्ब्दी जिला लुधियाना पंजाब को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

 जानकारी देते हुए कुरुक्षेत्र पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 8 दिसम्बर 2023 को एंटी नारकोटिक सैल प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र पाल के मार्ग-निर्देश में सहायक उप निरीक्षक कर्मबीर सिंह की टीम एन्टी नारकोटिस सैल यूनिट में मौजूद थी। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना मिली कि बलदेव सिंह वासी सहारन माजरा जिला लुधियाणा पंजाब को ट्रक नम्बर पीबी-10-ईएस-8915 एनएच-44 करनाल-शाहबाद हाईवे से काबू किया था। राजपत्रित अधिकारी प्रदीप कुमार उप पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र के सामने बलदेव सिंह व ट्रक की तलाश लेने पर उसके कब्जा से 54 किलोग्राम डोडा/चूरापोस्त बरामद हुआ था।

आरोपी के खिलाफ थाना सदर थानेसर में नशीला वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके एन्टी नारकोटिक सैल के सहायक उप निरीक्षक सुशील कुमार ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी को अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया था ।

अब 1 नवम्बर को एंटी नारकोटिक सैल के सहायक उप निरीक्षक सुशील कुमार, मुख्य सिपाही मनदीप एसपीओ संजय की टीम ने नशीला पदार्थ सप्लाई करने आरोप में बूटा सिंह वासी गब्ब्दी जिला लुधियाना पंजाब को गब्ब्दी पंजाब से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से जेल भेज दिया गया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular