Friday, October 25, 2024
Homeहरियाणारोहतकराज्य स्तरीय एथलेटिक्स ​​​​​​प्रतियोगिता के लिए रोहतक में​ पुरुषों की 28 व...

राज्य स्तरीय एथलेटिक्स ​​​​​​प्रतियोगिता के लिए रोहतक में​ पुरुषों की 28 व महिला खिलाड़ियों की 29 को होगी ट्रायल

रोहतक : उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि खेल विभाग द्वारा राज्य स्तरीय एथलैटिक्स (पुरूष तथा महिला) सीनियर वर्ग 2024 प्रतियोगिता करवाई जानी है, जिसके लिए जिला रोहतक की जिला स्तरीय एथलैटिक्स टीम का चयन करने हेतु पुरूष खिलाड़ियों के ट्रायल 28 अक्तूबर तथा महिला खिलाड़ियों के 29 अक्तूबर को ट्रायल स्थानीय सैक्टर 6 स्थित राजीव गांधी खेल परिसर, लिए जाएंगे।

अजय कुमार ने बताया कि चयन ट्रायल के दौरान पुरुष वर्ग खिलाडिय़ों के 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर, 3000 मीटर स्टैपल चेज, 5000 मीटर, 10000 मीटर, 20 किलोमीटर, 110 मीटर हर्डल, 400 मीटर हर्डल, लम्बी कूद, ट्रिपल जम्प, ऊंची कूद, पोल वाल्ट, शॉटपुट, डिस्कस थ्रो, हेमर थ्रो, जैवलिन थ्रो, डेकथलोन, 4 गुणा 100 मीटर रिले, 4 गुणा 400 मीटर रिले, 4 गुणा 100 मीटर मिक्सड रिले, 4 गुणा 400 मीटर मिक्सड रिले खेलों के ट्रायल होंगे। महिला वर्ग की खिलाड़ियों के 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर, 2 किलोमीटर स्टैपल चेज, 5000 मीटर, 10000 मीटर, 5 किलोमीटर, 100 मीटर हर्डल, 400 मीटर हर्डल, लम्बी कूद, ट्रिपल जम्प, ऊंची कूद, पोल वाल्ट, शॉटपुट, डिस्कस थ्रो, हेमर थ्रो, जैवलिन थ्रो, हेप्टथलोन, 4 गुणा 100 मीटर रिले तथा 4 गुणा 400 मीटर रिले खेलों के ट्रायल होंगे।

उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि चयन ट्रायल में भाग लेने वाले जिला के पुरूष खिलाड़ी 28 अक्तूबर तथा महिला खिलाड़ी 29 अक्तूबर को प्रात: 9 बजे राजीव गांधी खेल परिसर के एथलैटिक्स ट्रैक पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें। खिलाड़ी अपने साथ जिला रोहतक का रिहायशी प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की प्रति तथा 02 पासपोर्ट साईज फोटो लेकर उपस्थित हों। प्रत्येक ईवेन्ट में दो-दो खिलाड़ियों तथा रिले ईवेन्ट में आठ-आठ खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु किया जाएगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular