Friday, October 25, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में साइकिल मेला : बच्चों ने पसंद की अपनी-अपनी साइकिल

रोहतक में साइकिल मेला : बच्चों ने पसंद की अपनी-अपनी साइकिल

रोहतक : शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार मेरी पसंद-मेरी साइकिल योजना के तहत कक्षा छह से कक्षा 9 तक के पात्र विद्यार्थियों को मुफ्त साइकिल प्रदान करने के लिए शुक्रवार को साइकिल मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में कक्षा 6 के पात्र 19 बच्चों ने अपनी-अपनी साइकिल पसंद की।

ये जानकारी देते हुए जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी दिलजीत सिंह ने बताया कि स्थानीय भिवानी रोड़ स्थित राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया।

उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत शिक्षा विभाग द्वारा साइकिल मेला लगाकर पात्र विद्यार्थियों को उनकी पसंद की साइकिल दिलाई जा रही है। इस मेले में कक्षा 6 के पात्र 19 विद्यार्थियों के खाते में शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों द्वारा पसंद की गई साइकिलों की राशि आज डाल दी जाएगी।

साइकिल पसंद करने वाले विद्यार्थियों में 18 विद्यार्थी गांव सुनारिया तथा एक विद्यार्थी पाकस्मा गांव का है। विद्यार्थियों द्वारा पसंद की गई साइकिलों का साइज 20 व 22 इंच है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular