Rohtak News : हरियाणा बिजली वितरण निगम की सिटी डिवीजन के कार्यकारी अभियंता रामेंद्र मलिक ने बताया कि निगम द्वारा 25 अक्तूबर को सुबह 11 बजे से एक बजे तक स्थानीय राजीव गांधी विद्युत सदन के प्रांगण में उपभोक्ता शिकायत निवारण समिति द्वारा शिविर का आयोजन किया जाएगा।
उपभोक्ता के 50 हजार रुपए तक के बिलों की त्रुटि की सुनवाई महीने के प्रत्येक शुक्रवार को की जाएगी तथा शिकायतों का निवारण किया जाएगा। बिजली चोरी से संबंधित कोई भी शिकायत इस शिविर में नहीं सुनी जाएगी।
कार्यकारी अभियंता सिटी के अंतर्गत आने वाले सभी कार्यालयों एसडीओ नंबर 1, एसडीओ नंबर 2, एसडीओ नंबर 3 व एसडीओ इंडस्ट्री एरिया के उपभोक्ताओं की शिकायत इस शिविर में सुनी जाएगी।