रोहतक : जिला में रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा लोगों को टीबी उन्मूलन और टीबी से बचाव के बारे में जागरूक किया जा रहा है। इसके लिए रेडक्रॉस के माध्यम से स्वयं सेवकों द्वारा विशेष जागरूकता कैंप आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें लोगों को टीबी के लक्षण और उपचार के साथ-साथ बचाव के बारे में जानकारी दी जा रही है।
यह जानकारी देते हुए जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष एवं उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जिला में रेडक्रॉस सोसाइटी के स्वयंसेवक विभिन्न स्थानों पर जाकर ईंट-भट्टों, मोहल्लों, गांव एवं शहरी क्षेत्र में टीबी उन्मूलन के बारे में लोगों को जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि महम में रेडक्रॉस के वालंटियर ऋतु सैनी और कलानौर में वालंटियर नेहा द्वारा आमजन को जागरूक किया जा रहा है। टीबी से प्रभावित लोगों से मिलकर उन्हें दवा लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि जल्द ही महम और कलानौर में टीबी उन्मूलन कैंप लगाए जाएंगे और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से उनकी जांच करवाई जाएगी। उपायुक्त ने सामाजिक संगठनों दानवीरों से अनुरोध किया कि वह जिला के टीबी से प्रभावित मरीजों को गोद लेकर उन्हें प्रोटीन किट उपलब्ध करवा सकते हैं, जिससे कि वह मरीज जल्दी ठीक हो सकें।
उन्होंने अनुरोध किया कि जो सामाजिक कार्यकर्ता और संस्था प्रोटीन किट उपलब्ध करवाना चाहती है वे रेडक्रॉस सचिव श्याम सुंदर के मोबाइल नंबर 85718-56900 पर सम्पर्क कर सकते है।