Sunday, November 24, 2024
Homeहरियाणारोहतकएनसीबी यूनिट रोहतक ने हेरोइन सहित महिला नशा तस्कर गिरफ्तार किया

एनसीबी यूनिट रोहतक ने हेरोइन सहित महिला नशा तस्कर गिरफ्तार किया

रोहतक हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ओ.पी. सिंह के नेतृत्व एवं पुलिस अधीक्षक पंखुडी कुमार के दिशा निर्देशों व उप पुलिस अधीक्षक रोहतक सतेंद्र कुमार के निर्देशन में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान “नशा मुक्त हरियाणा–नशा मुक्त भारत” के तहत कार्रवाई करते हुए यूनिट रोहतक ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए एक महिला नशा तस्कर को 10.46 ग्राम हेरोइन बरामद करने में सफलता हासिल की है।

हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो उप पुलिस अधीक्षक रोहतक सतेंद्र कुमार एवं हरियाणा एनसीबी युनिट प्रभारी उप निरीक्षक जयबीर सिंह ने बताया कि खुफिया ड्यूटी के संबंध में हरियाणा एनसीबी युनिट रोहतक की टीम स.उ.नि. रोहताश की अगुवाई में जींद बाईपास चौक, रोहतक के पास मौजूद थी कि मुखबिर ने टीम को सूचना दी कि बबली पत्नी रोहताश उर्फ बाल्लू निवासी गढ़ी मोहल्ला रोहतक नशीला पदार्थ हेरोइन बेचने का काम करती है। अपने मकान के आगे गली में हेरोइन लिए हुए बेचने की फिराक में हैं। इसके बाद तुरंत हरियाणा एनसीबी युनिट रोहतक की टीम हरकत में आई और महिला सिपाही व राजपत्रित अधिकारी अश्वनी राव, SDO दुल्हेडा W/S सब डिवीजन रोहतक की मौजूदगी में आरोपी से 10.46 ग्राम हेरोइन बरामद किया। जिसके संबंध में थाना शहर रोहतक में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया।

एनसीबी यूनिट प्रभारी ने बताया आरोपी को रिमांड पर लेकर पुछताछ कर मुख्य सप्लायर के बारे मे पता लगाकर जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा व अन्य आरोपीयों को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

यूनिट प्रभारी उप निरीक्षक जयबीर ने बताया कि जहां से भी यह नशीला पदार्थ खरीद कर लाया था और जहां सप्लाई करना था, उन्हें किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। उसके लिए भी एक पुलिस टीम तैयार की गई है, जल्दी ही विक्रेता को काबू कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि अगर आपको कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई दे तो हरियाणा एनसीबी के टॉल फ्री न० 90508-91508 पर बेफिक्र होकर सूचना दें, ताकि नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा जा सकें।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular