Haryana Weather : हरियाणा में मानसून की विदाई के बाद लगातार मौसम शुष्क और साफ़ बना हुआ है। सम्पूर्ण इलाके में धीरे-धीरे दिन तापमान में बढ़ोतरी और रात के तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है और आमजन सुबह हल्की मीठी ठंड का अहसास महसूस होने लगा है। जबकि हरियाणा एनसीआर दिल्ली के दक्षिणी हिस्सों में मौसम परिवर्तन शील बना हुआ है।
मौसम विशेषज्ञ प्रोफेसर डॉ चंद्र मोहन ने बताया कि वर्तमान परिदृश्य में हरियाणा एनसीआर दिल्ली में आमतौर पर मौसम शुष्क और साफ़ बना हुआ है। दिन भर सुबह से शाम तक सुनहली धुप खिली रहने और पश्चिमी गर्म शुष्क हवाएं चलने से सम्पूर्ण इलाके में लगातार दिन के तापमान में बढ़ोतरी जबकि रात के समय हवाएं उत्तरी होने से सम्पूर्ण इलाके में धीरे-धीरे रात के तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है क्योंकि पिछले दस-बारह दिनों में दो तीन पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर हल्की बर्फबारी और मैदानी राज्यों में हल्की बारिश बूंदा-बांदी दर्ज हुई रात के समय हवाएं उत्तरी होने से सम्पूर्ण इलाके में रात्रि तापमान में हल्की बारिश गिरावट देखने को मिल रही है। दिन और रात्रि के तापमान में अंतर दर्ज हों रहा है जो स्वास्थ्य के हिसाब से जीवन के लिए अनुकूल नहीं है।
वर्तमान परिदृश्य में भारत अरब सागर और बंगाल की खाड़ी पर हलचल बरकरार है।पूर्व मध्य अरब सागर के ऊपर एक सुस्पष्ट निम्न दाब क्षेत्र, संबद्ध चक्रवातीय परिसंचरण के साथ माध्य समुद्र तल से 5.8 किमी की ऊंचाई तक विस्तृत है। इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़कर अगले 12 घंटो में मध्य अरब सागर के ऊपर तीव्र निम्न दाब क्षेत्र (डिप्रेशन) में परिवर्तित होने की संभावना है। जबकि बंगाल की खाड़ी में उत्तरी तमिलनाडु के ऊपर माध्य समुद्र तल से 3.1 किमी ऊंचाई तक दक्षिण-पश्चिम की ओर झुकाव के साथ चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय हैं और पश्चिमोत्तर उत्तरप्रदेश के ऊपर माध्य समुद्र तल से 3.1 किमी ऊंचाई पर चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय है। जिसकी वजह हरियाणा एनसीआर दिल्ली बीच-बीच में आंशिक बादल वाही देखने को मिल रही है।
मौसम गतिशील बना हुआ है हालांकि उपरोक्त मौसम प्रणाली का असर हरियाणा एनसीआर दिल्ली की सम्भावना नहीं है केवल दो तीन दिनों तक दक्षिणी हिस्सों में आंशिक बादल वाही देखने को मिलेगी और केवल एक दो स्थानों पर छिटपुट बूंदा-बांदी बारिश की गतिविधियों की ही सम्भावना है। जैसे जैसे इन मौसम प्रणालीयों का दो तीन दिनों में असर साफ हो जाएगा वैसे ही हरियाणा एनसीआर दिल्ली में धीरे-धीरे रात के तापमान में और गिरावट देखने को मिलेगी जबकि दिन के तापमान में अभी ज्यादा कमी देखने को नहीं मिलेगी केवल सुबह के समय आमजन हल्की मीठी ठंड का अहसास होने लगेगा। सम्पूर्ण इलाके में दिन और रात के तापमान में बड़े पैमाने पर अंतर देखने को मिल रहा है, जो जीवन के सभी पहलुओं विशेषकर मानव के लिए अनुकूल नहीं है, जिसकी वजह से वायरल फीवर के केसों में और बीमारियों में इजाफा देखने को मिलेगा। इसलिए सुबह और शाम को कूलर, एसी और ठंडा पानी पीने से आमजन बचें।