यूपी के कानपुर में भीषण सड़क हादसा हो जाने की खबर सामने आई है।सोमवार सुबह कानपुर-इटावा एलिवेटेड हाईवे पर भौती ढाल के पास एक डंपर ने अचानक ब्रेक लगाया जिससे पीछे चल रही ऑल्टो कार उसमें जा टकराई। इसके बाद पीछे से आ रहे ट्राले ने भी कार को टक्कर मार दी।
हादसा इतना भयावह था कि कार डंपर और ट्राला के बीच आकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जिसके चलते कार सवार चार बच्चों व चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। चारों बच्चे पीएसआईटी के बताए जा रहे हैं। मृतकों में प्रतीक सिंह, गरिमा, सतीश, आयुषी व चालक विजय साहू शामिल है। वहीं हादसे के मंजर को देखकर लोगों के होश उड़ गए।