CM योगी ने राहुल गांधी के नाच – गाने वाले बयान पर तीखा पलटवार किया है। सीएम योगी ने आलोचना करते हुए कहा है कि अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर के पवित्र भूमि पूजन समारोह हुआ, जिसे राहुल ने नाच-गाना बता दिया। राहुल का परिवार जीवन भर यही करता रहा है।
सीएम योगी ने आगे कहा कि इस साल अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही राम मंदिर के लिए 500 साल का लंबा इंतजार खत्म हो गया। भव्य मंदिर बनते देखने के लिए हजारों हिंदुओं ने बलिदान दिया। इस सुखद पल का पूरे देशवासियों का न जाने कब से इंतजार था। मगर कांग्रेसियों की टिप्पणी बता रही है कि उनकी सोच कैसी है। इन बदनसीब कांग्रेसियों को इससे नफरत है। एक तरफ वे लोग हैं जो भगवान राम की संस्कृति में पले-बढ़े है और दूसरी तरफ वे लोग हैं जो रोमन संस्कृति में पले-बढ़े हैं।
सीएम योगी ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि वे बदनसीब जो दुर्भाग्य से खुद को ‘एक्सीडेंटल हिंदू’ कहते हैं, वे इसे कैसे बर्दाश्त करेंगे? वे कहते हैं कि अयोध्या में जब रामलला के मंदिर का उद्घाटन हो रहा था तब वहां नाच गाना चल रहा था। अरे जिंदगी भर आपका परिवार यही करता रहा है।
यही अंतर है 'राम' की संस्कृति और 'रोम' की संस्कृति में… pic.twitter.com/zvaXKN1spz
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 30, 2024
बता दें कि पिछले गुरुवार को हरियाणा के बरवाला में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि अयोध्या में बीजेपी क्यों हारी? बीजेपी को जनता ने नकार दिया। राम मंदिर के नाम पर वोट लेने चाहते थे, मगर मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में एक मजदूर नहीं दिखा,बड़ही, किसान कोई नहीं दिखा। बस बीजेपी ने अडानी, अंबानी, अमिताभ बच्चन को बुला लिया। प्राण प्रतिष्ठा में नाच गाना चला, प्रेस वाले हाय-हाय कर रहे थे। ये बीजेपी की रियलिटी है।