Monday, October 14, 2024
Homeहरियाणाएंटी नारकोटिक्स सेल ने नशीला पदार्थ सप्लाई करने के आरोप में 2...

एंटी नारकोटिक्स सेल ने नशीला पदार्थ सप्लाई करने के आरोप में 2 आरोपियों किया गिरफ्तार

कुरुक्षेत्र पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी पर शिकंजा कसते हुए नशीला पदार्थ सप्लाई करने के आरोप में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के निर्देशन में एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने नशीला पदार्थ सप्लाई करने के आरोप में पुजारी वासी बाफरा जिला पानीपत व धर्मेंद्रा मुथामाझी वासी माहागुडी जिला कंधमाल उड़ीसा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

यह जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता मनजीत पांचाल ने बताया कि 28 अगस्त को एंटी नारकोटिक्स सेल प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्रपाल के मार्ग-निर्देश में उप निरीक्षक अशोक कुमार की टीम बराडा चौक शाहबाद के पास मौजूद थी। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर साधू पुत्र भाग सिंह वासी सूरजपुर बाला जी मंदिर कालका जिला पंचकूला को सब्जी मन्डी शाहबाद एरिया से काबू किया था।

राजपत्रित अधिकारी राजपत्रित अधिकारी  विजेन्द्र कुमार एटीओ शाहबाद के सामने आरोपी की तलाशी लेने पर उनके कब्जा से कब्जा 28 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ था। आरोपी के खिलाफ थाना शाहबाद में नशीला पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके सहायक उप निरीक्षक सुशील कुमार ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।

जिसने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया था कि वह गांजा पुजारी पुत्र प्रताप वासी बाफरा जिला पानीपत से खरीद कर लाया था। पुजारी पुत्र प्रताप वासी बाफरा जिला पानीपत वा धर्मेंद्रा मुथामाझी वासी माहागुडी जिला कंधमाल उड़ीसा मुकदमा न. 679/24 थाना शाहबाद के एक मुकदमे में जिला कारागार में बंद है। जिसको अदालत से प्रोडेक्शन वारंट जारी करवा कर आरोपी पुजारी पुत्र प्रताप वासी बाफरा जिला पानीपत से पूछताछ की जिसने बतलाया की वह गांजा धर्मेंद्रा मुथामाझी वासी माहागुडी जिला कंधमाल उड़ीसा से खरीदा था। जिनको अदालत में पेश करके अदालत के आदेशानुसार दोनों आरोपी पुजारी वासी बाफरा जिला पानीपत व धर्मेंद्रा मुथामाझी वासी माहागुडी जिला कंधमाल उड़ीसा को जेल भेज दिया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular