Wednesday, September 25, 2024
HomeहरियाणारोहतकRohtak News : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव ने किया नशा...

Rohtak News : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव ने किया नशा मुक्ति केंद्र का औचक निरीक्षण 

Rohtak News : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम डॉ. तरन्नुम खान ने जिला के गांव बहु अकबरपुर स्थित स्वीकार समाज नशा मुक्ति केंद्र का औचक निरीक्षण किया तथा इस नशा मुक्ति केंद्र में रह रहे व्यक्तियों को नशे की आदत छोड़ने के लिए प्रेरित किया।

सीजेएम डॉ. तरन्नुम खान ने नशा मुक्ति केंद्र में रह रहे व्यक्तियों के खाने-पीने की व्यवस्था का जायजा लिया तथा इन प्रबंधों पर संतुष्टि व्यक्त की। इसके बाद डॉ. तरन्नुम खान ने भराण गांव में पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया तथा पौधारोपण किया।

उन्होंने कहा कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरजा कुलवंत कलसन के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से सितंबर माह में अब तक जिला के खंडों में 5865 पौधे लगाए गए हैं।

उन्होंने स्कूल के विद्यार्थियों को एक-एक पौधा वितरित किया तथा उन्हें इन पौधों को अपने आंगन व खेत में लगाकर इनकी देखभाल करने को कहा ताकि यह पौधे पेड़ बनकर हमें अनेक लाभ दे सके।

उन्होंने कहा कि प्रदूषित वातावरण को स्वच्छ बनाने के लिए हर व्यक्ति ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर उनकी देखभाल करें ताकि पेड़ों से हमें जीवन दायिनी ऑक्सीजन मिलती रहे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular