रोहतक कोर्ट में पिछले 22 दिनों से चले आ रहे वकीलों के धरना प्रदर्शन स्थल पर पंजाब और हरियाणा बार काउंसिल के चेयरमैन डॉ. विजेन्द्र सिंह अहलावत ने पहुंचकर अपना समर्थन दिया है। इस अवसर पर रोहतक बार के महासचिव दीपक हुड्डा ने उन्हें बताया कि उनके वकील साथी एडवोकेट सुमित का नाम जालसाजी तरीके से एफ.आई.आर. में दर्ज करा दिया गया।
इस विषय पर चेयरमैन डॉ. बिजेन्द्र अहलावत ने चर्चा की और सभी वकील साथियों से राय जानी और उसके बाद उन्होंने एडीजीपी रोहतक से बात की और एडीजीपी सीआईडी को पूरी घटना के बारे में अवगत करवाया। एडीजीपी सीआईडी ने चेयरमैन डॉ. बिजेन्द्र अहलावत को आश्वासन दिया कि इस पूरे मामलें में उनकी सहायता की जाएगी। इस पर चेयरमैन ने कहा कि अगर न्याय नहीं मिलता तो इस मामले की जांच किसी दूसरी एजेंसी से करवाई जाएगी। चेयरमैन ने आंदोलन समिति को बार काउंसलि आने का न्यौता दिया और यह आश्वासन दिया कि प्रतिनिधि मण्डल के साथ मिलकर चीफ जस्टिस पंजाब और हरियाणा को पूरे मामले से अवगत करवाया जाएगा और जल्द से जल्द इस मामले का निपटारा करवाया जाएगा।